Nepal Narayanhiti Palace: एक रात…9 लाशें… नेपाल का वो महल, जहां रॉयल फैमिली हुई थी हत्या, जानिए इस शाही पैलेस के बारे में सब कुछ

नेपाल में 2008 से पहले राजतंत्र हुआ करता था. नेपाल का राजतंत्र शाही महल नारायणहिती पैलेस से चलता था. इसी महल में राजा और उनका पूरा परिवार रहता था. इसी खूबसूरत पैलेस में एक रात में पूरी रॉयल फैमिली की हत्या हुई थी.

Nepal Royal Palace (Photo Credit: Wiki)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • नेपाल में युवाओं ने किया हिंसक प्रदर्शन
  • प्रदर्शन के बाद PM केपी शर्मा ने दिया इस्तीफा

पड़ोसी देश नेपाल में सत्ता परिवर्तन की कवायद शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर बैन के बाद नेपाल के युवाओं ने राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में प्रदर्शन किया. इस हिंसक प्रदर्शन में युवाओं ने देश की संसद समेत कई इमारतों और नेताओं के घरों में आग लगा दी. हालात इतने बिगड़ गए कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. केपी शर्मा समेत नेपाल के कई नेताओं ने देश छोड़ दिया है.

नेपाल में हिंसा के बीच आर्मी ने बागडोर संभाल ली है. सेना हिंसा को नियंत्रित कर रही है. नेपाल में इस तख्तापलट के बाद एक बार फिर से देश में राजतंत्र की वापसी की सुगबुगाहट तेज हो गई है. नेपाल में कई सालों से राजतंत्र की मांग की जा रही है. नेपाल में 2008 से लोकतंत्र है. इस 17 साल के लोकतंत्र में 14 बार सरकारें बदल चुकी हैं. ऐसे में राजतंत्र की वापसी की चर्चा हो रही है. नेपाल के राजपरिवार के शाही महल का एक खूनी इतिहास है. इस महल में एक ही रात में 9 लोगों की हत्या हुई थी. आइए नेपाल के इस रॉयल पैलेस क बारे में जानते हैं.

कहां है ये महल?

  • नेपाल के इस शाही महल का नाम है, नारायणहिती पैलेस है. नेपाल की शान माने जाने वाला ये पैलेस राजधानी काठमांडू में है.
  • गुलाबी छत वाला नारायणहिती पैलेस दशकों तक नेपाल के राजतंत्र का केन्द्र रहा. इस शाही महल में भव्य समारोह, राजकीय भोज और फैमिली डिनर हुआ करते थे.
  • नेपाल के इस शाही महल में आज हर टूरिस्ट जाना चाहता है. पैलेस के एक हिस्से को म्यूजियम बनाया गया है.
  • नेपाल में राजतंत्र के अंत के बाद नारायणहिती पैलेस को म्यूजियम में तब्दील कर आम लोगों के लिए खोल गया.

किसने बनवाया ये महल?

  • नेपाल के नारायणहिती पैलेस को जैसा आज हम देखते हैं, 19वीं शताब्दी से पहले वो ऐसा नहीं था. यहां पर दूसरी इमारत हुआ करती थी.
  • 1960 में नेपाल के राजा महेन्द्र ने एक नया भव्य शाही महल बनवाने का फैसला लिया. इस नए महल का आर्किटेक्चर नेपाली हो लेकिन मॉडर्न होना चाहिए.
  • द् गार्जियन के अनुसार, राजा महेन्द्र ने इस शाही महल के डिजाइन के लिए अमेरिकी आर्किटेक्ट बेंजामिन पोल्क को काम सौंपा.
  • बेंजामिन पोल्क ने मिक्सड पारंपरिक महल डिजाइन किया. इस महल को बेंजामिन ने नेपाली मंदिरों और आर्ट स्कूल जैसा रूप दिया. आज ये महल उसी तरह दिखाई देता है.
  • साल 1960 में इस शाही महल को बनाने का काम शुरू हुआ. इस रॉयल पैलेस को बनने में 10 साल लग गए. 1970 में ये शाही महल बनकर तैयार हुआ.
  • लगभग तीन दशक तक इस नारायणहिती पैलेस से राजतंत्र चलता रहा. 2008 में राजतंत्र के पतन के बाद इस महल को लोगों के लिए बतौर म्यूजियम खोल दिया गया.
Nepal Royal Palace

क्यों कहा जाता है बदकिस्मत महल?

  • नेपाल के इस खूबसूरत रॉयल पैलेस को बदकिस्मत पैलेस भी कहा जाता है. दरअसल, इसी महल में एक ही रात में रॉयल फैमिली के 9 लोगों की हत्या कर दी थी.
  • राजतंत्र के दौरान नारायणहिती पैलेस में हर हफ्ते एक फैमिली डिनर हुआ करता था. 1 जून 2001 की शाम को भी इस शाही महल के त्रिभुवन सदन में फैमिली डिनर हुआ.
  • इस शाही भोज में राजा बिरेन्द्र और रानी ऐश्वर्या भी थीं. इसके अलावा उनके बच्चे दीपेन्द्र, राजकुमारी श्रुति और प्रिंस निरजन के अलावा फैमिली के तमाम और लोग भी शामिल हुए.
  • सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, राजा बिरेन्द्र का बड़े बेटे दीपेन्द्र ने फैमिली डिनर में काफी शराब पी रखी थी. उसका भाई उसे कमरे में छोड़ आए. कहा जाता है कि कमरे में उसने अपनी गर्लफ्रेंड देवयानी राणा से फोन पर बात की.
  • ऐसा माना जाता है कि दीपेन्द्र देवयानी राणा से शादी करना चाहता था लेकिन उसकी फैमिली इस रिश्ते के खिलाफ थी. थोड़ी देर बाद दीपेन्द्र दोबारा त्रिभुवन सदन पहुंचा जहां फैमिली डिनर हो रहा था. इस बार दीपेन्द्र सेना की वर्दी में था और हथियारों से लैस था.
  • फैमिली डिनर वाले कमरे में पहुंचते ही दीपेन्द्र ने अपनी फैमिली पर गोली चलानी शुरू कर दी. दीपेन्द्र ने राजा बिरेन्द्र समेत 9 लोगों की हत्या कर दी.

नेपाल में कब खत्म हुआ राजतंत्र?

  •  2001 में 9 लोगों की हत्या करने के बाद प्रिंस दिपेन्द्र ने खुद के सिर में गोली मार ली. हालांकि, इसमें दिपेन्द्र की मौत नहीं हुई. आनन-फानन में दिपेन्द्र को अस्पताल लाया गया.
  • प्रिंस दिपेन्द्र गोली लगने की वजह से कोमा में चला गया. राजतंत्र के अनुसार, राजा बिरेन्द्र की मौत के बाद दिपेन्द्र को नेपाल का राजा घोषित कर दिया गया. हालांकि, तीन बाद दीपेन्द्र की मौत हो गई.
  • इसके बाद राजा बिरेन्द्र के भाई ज्ञानेन्द्र नेपाल के नए राजा बने. 2008 तक ज्ञानेन्द्र नेपाल के राजा बने रहे. 2008 में नेपाल का 239 साल पुराना राजतंत्र खत्म हुआ.

Read more!

RECOMMENDED