नया साल शुरू होने वाला है. एक तरफ लोग जश्न की तैयारियों में जुटे हैं, तो दूसरी तरफ हर किसी के मन में यह सवाल भी है कि आने वाला समय कैसा रहेगा. बीते कुछ सालों से दुनिया लगातार संकटों से जूझ रही है.कहीं महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है, तो कहीं जलवायु परिवर्तन और युद्ध चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं.
इसी बीच फ्रांस के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की सदियों पुरानी भविष्यवाणियां एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने साल 2026 को लेकर कई ऐसे संकेत दिए थे, जो पूरी दुनिया के लिए चिंता बढ़ाने वाले हैं.
तीसरे विश्व युद्ध की आशंका?
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के मुताबिक, नास्त्रेदमस ने 2026 के मिड में तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत के संकेत दिए हैं. कहा जा रहा है कि धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर बड़े पैमाने पर हिंसा फैल सकती है. लोग एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होंगे और हालात धीरे-धीरे बेहद खतरनाक मोड़ ले सकते हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे मौजूदा संघर्षों के कारण लोग इन भविष्यवाणियों को और गंभीरता से लेने लगे हैं.
बड़े देशों पर आर्थिक संकट का साया
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों में 2026 को आर्थिक रूप से भी चुनौतीपूर्ण बताया गया है. दावा है कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे शक्तिशाली देशों को भारी आर्थिक झटका लग सकता है. महंगाई बढ़ेगी, आम लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी और समाज में असंतोष फैल सकता है. इसका असर सत्ताधारी नेताओं और सरकारों की स्थिरता पर भी पड़ने की बात कही जा रही है.
समुद्र से आ सकता है बड़ा खतरा
एक अन्य भविष्यवाणी में समुद्र से जुड़े बड़े हादसे का जिक्र है. कहा जा रहा है कि 2026 में कोई विशाल जहाज डूब सकता है या समुद्री युद्ध जैसी स्थिति बन सकती है. नास्त्रेदमस की कविता के अनुसार, समुद्र में घटने वाली कोई बड़ी घटना वैश्विक राजनीति की दिशा बदल सकती है.
प्रकृति दिखाएगी रौद्र रूप
2026 में प्राकृतिक आपदाएं भी बढ़ सकती हैं. कुछ क्षेत्रों में भीषण गर्मी और सूखे की मार पड़ेगी, जबकि कई जगहों पर अचानक तेज बारिश और बाढ़ तबाही मचा सकती है. जल स्तर बढ़ने और पर्यावरण को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. इसी वजह से कुछ लोग 2026 को ‘तबाही का साल’ तक कह रहे हैं.
AI को लेकर भी चेतावनी
तकनीक को लेकर भी नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां चर्चा में हैं. दावा किया जा रहा है कि 2026 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिर्फ मददगार टूल नहीं रहेगा, बल्कि इंसानों के फैसलों पर हावी हो सकता है. सरकारें और संस्थाएं AI पर इतना निर्भर हो जाएंगी कि इंसान खुद को उसके कंट्रोल में महसूस करने लगेंगे.
परमाणु हमला, रहस्यमयी रात और बड़ी मौत
कुछ भविष्यवाणियों को परमाणु हमले और अंतरिक्ष मिशनों से जोड़ा जा रहा है. वहीं रात के समय मधुमक्खियों के झुंड जैसे हमले को आज के दौर के ड्रोन या गुप्त सैन्य हमलों से जोड़कर देखा जा रहा है. इसके अलावा 2026 में किसी बेहद ताकतवर और प्रभावशाली व्यक्ति की अचानक मौत का भी संकेत बताया जा रहा है.