किसी की भी ज़िंदगी में शादी करना जीवन का एक अहम फैसला होता है. जब ऐसा फैसला लिया जा रहा हो, तो कई फैक्टर जरूरी हो जाते हैं. भारत में शादी होने से पहले कई रस्म निभाई जाती हैं, हालांकि विदेश में यह रस्में बहुत कम दिखाई देती है. लेकिन आपको एक ऐसी जानकारी से अवगत कराते हैं, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल ओमान की सरकार ने शादी को लेकर एक नया आदेश सुनाया है. यह आदेश कहता है किसी भी आमोन के नागरिक के लिए शादी करने से पहले मेडिकल जांच करवाना जरूरी है. लेकिन इसकी वजह क्या है, फायदे क्या है चलिए विस्तार से बताते हैं.
कब आया मेडिकल जांच का आदेश?
दरअसल मेडिकल जांच कपल पहले भी करवा सकते थे, लेकिन उस समय उनके लिए यह एक ऑप्शन होता था. वह चाहें तो नहीं भी करवा सकते थे. लेकिन नए साल के आगाज़ के साथ ओमानी सरकार ने इस मेडिकल जांच को शादी से पहले करवाना अनिवार्य कर दिया है. नियम का उल्लंघन करने वालों को कम से कम दस दिन और अधिकतम छह महीने की कैद हो सकती है.
कैसे बचें मेडिकल जांच से?
कई लोग सोच रहे होंगे कि वह किसी न किसी तरीके से मेडिकल जांच से बच सकते हैं. इसके लिए दो विकल्प हैं. पहला कि दूसरे देश में जाकर शादी करे. दूसरा कि किसी गैर-ओमानी नागरिक से शादी करें. तो बता दें कि ये दोनों तकनीक फेल हैं. अगर आप ओमानी होकर कहीं और जाकर शादी करते हैं, तब भी आपको पहले जांच करवानी होगी. साथ ही शादी में अगर दूसरा पक्ष गैर-ओमानी है, तब भी आपको मेडिकल जांच करवानी होगी.
क्या है मेडिकल जांच का फायदा?
ओमान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस जांच का उद्देश्य वंशानुगत रक्त विकारों, विशेष रूप से सिकल सेल एनीमिया और थैलेसीमिया, के वाहकों का पता लगाना है, साथ ही स्क्रीनिंग में शामिल संक्रमणों, जैसे हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी और एचआईवी/एड्स का भी पता लगाना है.
मंत्रालय ने कहा कि समाज में आनुवंशिक, वंशानुगत और संक्रामक बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों के हिस्से के रूप में शादी से पहले मेडिकल जांच अनिवार्य की गई है.
कहां पड़ेगी मेडिकल रिपोर्ट की जरूरत?
इस मेडिकल जांच के बाद दोनों पक्षों को रिपोर्ट का प्रमाण डिजिटल रूप में दिया जाएगा. साथ ही सभी जरूरी परीक्षण पूरे होने के बाद प्रमाण पत्र जारी होगा, जो इलेक्ट्रॉनिक रूप से सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल के नोटरी पब्लिक प्लेटफॉर्म के साथ एकीकृत होगा. और यह शादी को रजिस्टर करवाने के काम आएगा.