Passing empires to capable heirs
Passing empires to capable heirs
दुनिया में एकतरफ जहां युवा शादी और बच्चे पैदा करने में देर कर रहे हैं, वहीं कुछ अरबपति ठीक इसके उलट सोचते हैं. ये अरबपति लोग IVF, सरोगेसी और स्पर्म डोनेशन के जरिए न 100-100 बच्चों का परिवार बना रहे हैं. चीनी मोबाइल गेमिंग कंपनी गुआंगजोउ दुओयी नेटवर्क के संस्थापक व अरबपति जू बो ने सेरोगेसी के जरिए अमेरिका में 100 से ज्यादा बच्चे पैदा किए हैं.
परिवार को डायनेस्टी बनाना चाहते हैं जू बो
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, Xu अपने परिवार को डायनेस्टी बनाना चाहते हैं. 2023 में उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि वे कम से कम 50 हाई क्वालिटी वाले बेटे पैदा करना चाहते हैं, क्योंकि उनके अनुसार लड़के लड़कियों से बेहतर हैं और वे अपने बिजनेस को आगे ले जाएंगे.
चीन से बाहर बढ़ा रहे परिवार
Xu Bo के इस कदम को चीन की जनसंख्या नीति से जोड़कर देखा जा रहा है. चीन में 1979 से 2015 तक वन-चाइल्ड पॉलिसी लागू रही, जिसके तहत कपल को सिर्फ एक बच्चा रखने की अनुमति थी. बाद में घटती जन्मदर और बुजुर्ग आबादी बढ़ने के कारण सरकार ने 2016 में दो बच्चों और 2021 में तीन बच्चों की इजाजत दी. हालांकि Xu Bo के मुताबिक, ये बदलाव उनके लिए काफी नहीं थे. उनका मानना है कि सीमित बच्चों की नीति ने काबिल उत्तराधिकारियों के विकल्प कम कर दिए. इसी वजह से उन्होंने चीन से बाहर जाकर परिवार बढ़ाने का रास्ता चुना.
100 से ज्यादा अमेरिकी बच्चों के पिता है जू बो
Xu Bo अमेरिका में सरोगेसी के जरिए 100 बच्चों के पिता बन चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका मकसद यह भी था कि उनके बच्चे अमेरिकी नागरिक हों, जिससे उन्हें भविष्य में बिजनेस संभालने में आसानी हो. Xu Bo की योजना है कि उनके अमेरिकी बच्चे आगे चलकर उनके बिजनेस के वारिस बनें. इस कदम ने चीन में खासा विवाद भी खड़ा किया है, क्योंकि देश में सरोगेसी पर घरेलू स्तर पर प्रतिबंध है.
Xu Bo यह भी चाहते हैं कि भविष्य में उनके बच्चों की शादी Elon Musk के बच्चों से हो. उनका मानना है कि इस तरह के रिश्ते वैश्विक स्तर पर एक शक्तिशाली परिवार नेटवर्क तैयार कर सकते हैं.
Xu की पूर्व प्रेमिका Tang Jing ने दावा किया कि उन्होंने 300 से ज्यादा बच्चे पैदा किए हैं और इस बीच दोनों की दो बेटियों की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा है. Xu ने कहा कि उन्होंने Tang को 819 मिलियन युआन (115 मिलियन डॉलर) ट्रांसफर किए, लेकिन Tang ने केवल 515 मिलियन युआन (72 मिलियन डॉलर) लौटाए. Xu का कहना है कि Tang अभी भी 300 मिलियन युआन की रकम लौटाने में पीछे हैं, इसलिए उन्होंने 2024 में मुकदमा दायर किया.
ये भी पढ़ें: