scorecardresearch

Winter Tulsi Care Tips: कड़ी सर्दी में भी हरा-भरा रहेगा तुलसी का पौधा, बस कर लें ये देसी जुगाड़!

यदि आपकी तुलसी लगातार सूख रही है, पत्ते कमजोर होकर गिर रहे हैं, तो तुरंत कुछ उपाय करना बेहद जरूरी है. नहीं तो यह तुलसी के पौधे को पूरा खराब कर सकता है. ऐसे में मौसम के अनुसार थोड़ा सा बदलाव करके आप अपने पौधे को सर्दियों भर हरा-भरा, सुगंधित और स्वस्थ रख सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.

तुलसी को ठंड से बचाने के रामबाण तरीके तुलसी को ठंड से बचाने के रामबाण तरीके

Tulsi Winter Care Tips: तुलसी, जिसे भारतीय घरों में सबसे पवित्र पौधा माना जाता है. साथ ही इसे एक औषधीय जड़ी बूटी भी है.  ऐसे में घर के आंगन या बालकनी में तुलसी का मुरझा जाना शुभ नहीं माना जाता. लेकिन सर्दियों में, जैसे-जैसे तापमान गिरता है, सूरज की रोशनी कम होती जाती है और हवा शुष्क हो जाती है, पौधे पर तनाव आ सकता है. इससे पत्तियां पीली पड़ सकती हैं, विकास धीमा होने लगता है.

यदि आपकी तुलसी लगातार सूख रही है, पत्ते कमजोर होकर गिर रहे हैं, तो तुरंत कुछ उपाय करना बेहद जरूरी है. नहीं तो यह तुलसी के पौधे को पूरा खराब कर सकता है. ऐसे में मौसम के अनुसार थोड़ा सा बदलाव करके आप अपने पौधे को सर्दियों भर हरा-भरा, सुगंधित और स्वस्थ रख सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.

ऐसे करें तुलसी की देखभाल

  • तुलसी को गर्म और धूप में अच्छी तरह से पनपने में मदद मिलती है. सर्दियों में, अपने पौधे को ऐसी जगह पर रखें जहां उसे प्रतिदिन कम से कम 4-6 घंटे सीधी धूप मिल सके.
  • ठंड के मौसम में ओस और कोहरे से बचने के लिए तुलसी के पौधे को लाल कपड़े या लाल चुनरी से ढक देना चाहिए.
  • सर्दियों के मौसम में तुलसी की पत्तियों पर ओस जमने से वे जल्दी गल जाती हैं. इसे रोकने के लिए आपको सिर्फ चार पतली टहनियां या लकड़ी की छड़ें चाहिए.
  • सर्दियों में पौधे को लोग घर के अंदर रख लेते हैं. लेकिन अंदर हीटर की गर्म हवा तुलसी को सुखा सकती है. तुलसी के लिए 15 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान आदर्श है.
  • हर 15 दिन में पौधे में गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट की थोड़ी मात्रा मिलाएं.
  • पुरानी पत्तियां पोषक तत्व खा लेती हैं. इसलिए समय समय पर पौधे के सिर्फ ऊपरी हिस्से को हल्का ट्रिम करें. इससे नई पत्तियां तेजी से उगेंगी.
  • घर के अंदर उगाई गई तुलसी की पत्तियों पर नमी के कारण एफिड जैसे कीट लग सकते हैं या फफूंद की समस्या हो सकती है.
  • ऐसे जरूरत पड़ने पर, हर दो सप्ताह में एक बार नीम के तेल का हल्का घोल स्प्रे करें ताकि कीटों और संक्रमण से बचाव हो सके.
  • सर्दियों में तुलसी के मुरझाने का एक मुख्य कारण अधिक पानी देना है. मिट्टी हल्की नम होनी चाहिए, गीली नहीं. इसलिए तुलसी को नियमित पानी हीं दें. 

ये भी पढ़ें: