पाकिस्तानी मशहूर टिकटॉकर सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, उनकी हत्या केवल इस बात पर की गई कि वह एक शख्स को बार-बार रिजेक्ट कर रहीं थी.
क्या है मामला
सना यूसुफ पाकिस्तान की एक मशहूर टिकटॉकर थीं. हाल ही में वह 17 साल की हुई थी. साथ ही उनके सोशल मीडिया पर करीब 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स थे. उन्हें एक शख्स ने उस दौरान गोली मार दी जब वह अपनी मां और आंटी के साथ थी. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में आरोपी को हिरासत में ले लिया है. और उसकी पहचान भी कर ली गई है.
कौन है हत्यारा
जिस शख्स को हिरासत में लिया गया है उसका नाम, उमर हयात है. 22 वर्षीय युवक फैसलाबाद का रहने वाला है. एक न्यूज एजंसी के अनुसार हयात को घंटों तक मृतक सना के घर के बाहर समय बिताते देखा गया है. जानकारी के अनुसार वह 12वीं तक पढ़ा हुआ है. साथ ही एक मध्यम वर्गीय परिवार से आता है. साथ ही उसके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है.
क्या है हत्या की वजह
इस्लामाबाद पुलिस के अफसर के अनुसार इस हत्या के पीछे का कारण है, सना का बार-बार उसे रिजेक्ट करना. वह सना के साथ दोस्ती करना चाहता था. लेकिन सना पीछे हट रही थी. पुलिस के अनुसार सबूतों को मिटाने के लिए हयात ने सना को गोली मारने के बाद उसका फोन अपने पास रख लिया था.
पुलिस ने सना की मां द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया है कि हत्यारा शाम करीब 5 बजे पिस्टल लेकर घर में घुस आया. साथ ही उसके सामने ही उनकी बेटी पर 2 गोलियां चला दी. जिसके बाद वह बेटी को लेकर फौरन अस्पताल पहुंची. लेकिन सना की जान नहीं बचाई जा सकी.
क्या बोले पाक मंत्री
पाक मंत्री मोहसिन नकवी ने एक्स पर लिखा कि हयात ने अपना जुर्म कबूल लिया है. साथ ही पिस्टल भी बरामद हो चुकी है. साथ ही उन्होंने हॉनर किलिंग के एंगल को नकारा.
क्यों फेमस थी सना
सना अपने वीडियों को लेकर काफी फेमस थी, जिसमें वह चित्रेली ट्रेडिशन और महला शक्तिकरण की बात किया करती थी. ट्रेडिशन और महिलाओं के मुद्दे उठाने के लिए उसके वीडियो को काफी सराहा जाता था. लेकिन अब सना इस दुनिया में नहीं रही.