प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिन की जापान यात्रा पूरी हो गई है. जापान दौरे के बाद पीएम मोदी चीन के लिए रवाना हो गए हैं. जापान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुलेट ट्रेन की यात्रा की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुलेट ट्रेन से टोक्यो से सेंडाई पहुंचे. पीएम मोदी ने जापान की फेमस शिनकानसेन बुलेट ट्रेन में सफर किया. बुलेट ट्रेन में पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा भी मौजूद रहे.
जापान की राजधानी टोक्यो से सेंडाई लगभग 350 किमी. दूर है. बुलेट ट्रेन से टोक्यो से सेंडाई पहुंचने में करीब 90 मिनट लगते हैं. पीएम मोदी ने जापान में ट्रेनिंग ले रहे भारतीय ड्राइवर्स से भी मुलाकात की. जापान अपनी बुलेट ट्रेनों के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. जापान की सबसे तेज बुलेट ट्रेन कौन-सी है? आइए इस बारे में जानते हैं.
जापान में पहली बार कब चली बुलेट ट्रेन?
जापान में बुलेट ट्रेन का इतिहास 60 साल से भी ज्यादा पुराना है. आज ये ट्रेनें जापान की पहचान बन गई हैं. जापान का रेल नेटवर्क सबसे भरोसेमंद माना जाता है. जापान में बुलेट ट्रेन की शुरूआत एटम गिरने के करीब 20 साल बाद हुई थी.
- जापान की फेमस बुलेट ट्रेन शिकानसेन दुनिया की पहली हाई-स्पीड ट्रेन है. यह टेक्नोलॉजी और रफ्तार के मामले में आज भी दुनिया के लिए मिसाल मानी जाती है.
- जापान की पहली बुलेट ट्रेन 1964 में शुरू हुई थी. ये ट्रेन पहली बार टोक्यो से ओसाका के बीच चलाई गई थी. इसे टोकाीडो शिनकानसेन कहा जाता है.
- शुरु में बुलेट ट्रेन की स्पीड 210 किमी/घंटा थी जो उस समय दुनिया की सबसे तेज पैसेंजर ट्रेन थी.
- जापान ने 1950 के दशक में बुलेट ट्रेन की योजना बनाई थी. पारंपरिक रेल लाइनों से अलग इसके लिए नए हाई-स्पीड ट्रैक बिछाए गए.
- जापान के इंजीनियर हिदेओ शिमा को बुलेट ट्रेन का जनक माना जाता है. शिनकानसेन अब पूरे जापान में फैली हुई है. ये ट्रेन कई लाइनों पर 320 किमी/घंटा की स्पीड से चलती है.
जापान में कितने तरह की ट्रेनें चलती हैं?
जापान में पहली बार बुलेट ट्रेन 1964 में चली थी. उस समय बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 199 किमी. प्रति घंटा थी. धीरे-धीरे जापान के सभी बड़े शहरों में बुलेट ट्रेनों का जाल बिछ गया है. जापान में बुलेट ट्रेन समय की बेहद पाबंद होती हैं. जापान की बुलेट ट्रेन लेट नहीं होती है.
- जापान में तीन तरह की बुलेट ट्रेन चलती हैं. हाई स्पीड ट्रेनें, जो बड़े स्टेशनों पर रुकती हैं. सेमीफास्ट ट्रेन जो कुछ ही स्टेशन पर ही रुकती हैं. वहीं लोकल ट्रेनें हर स्टेशन पर रुकती हैं.
- जापान की सबसे तेज बुलेट ट्रेन शिनकासेन ही है. दरअसल, जापान में शिनकासेन एक ट्रेन नहीं बल्कि रेल लाइनें हैं.
- जापान में कुल 9 शिनकासेन लाइन हैं. इनमें टोकाइडो शिनकासेन, सोन्यो शिनकासेन, तोहोकु शिनकासेन, अकिता शिनकासेन, यामागाता शिनकासेन, जोएत्सु शिनकासेन, ख्युशु शिनकासेन, होक्काइदो शिनकासेन और होकुरिकु शिनकासेन.
- जापान की सबसे तेज शिनकासेन ट्रेने देश के अलग-अलग रूट पर चलती हैं. कुछ टोक्यो से ओसाका के बीच चलती हैं. वहीं कुछ बुलेट ट्रेनें नॉर्थ से साउथ के लिए भी चलती हैं.
सबसे तेज बुलेट ट्रेन कौन-सी है?
- जापान की हायबुसा बुलेट ट्रेन देश की सबसे तेज़ और आधुनिक ट्रेनों में गिनी जाती है. इसे 2011 में ईस्ट जापान रेलवे कंपनी (JR East) ने शुरू किया था.
- यह बुलेट ट्रेन टोक्यो से होक्काइदो के बीच चलती है. ये बुलेट ट्रेन जापान के E5 सीरीज शिनकासेन का हिस्सा है. ये बुलेट ट्रेन अपनी तेज स्पीड के लिए जानी जाती है.
- जापान की ये बुलेट ट्रेन ट्रैक पर हवा से बातें करती हैं. हायबुसा ट्रेन की अधिकतम स्पीड 320 किमी प्रति घंटा है.
- लगभग 800 किलोमीटर की दूरी तय करने में जापान की ये बुलेट ट्रेन सिर्फ 4 घंटे का समय लेती है. इसमें कुल 10 डिब्बे होते हैं और यात्रियों के लिए अलग-अलग क्लास की सीटिंग व्यवस्था मिलती है.
- जापान की हायबुसा बुलेट ट्रेन इतनी शानदार होती है कि तेज स्पीड के बावजूद झटके महसूस नहीं होते हैं. इस ट्रेन में वाईफाई, पावर सॉकेट और खाने-पीने जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं.
कितना होता है बुलेट ट्रेन का किराया?
जापान में बुलेट ट्रेन का किराया दूरी और क्लास पर डिपेंड करता है. इसका किराया सामान्य ट्रेनों से ज़्यादा होता है. बुलेट ट्रेन अपनी तेज स्पीड, समय की पाबंदी और कंफर्ट, इसे खास अनुभव देते हैं. यही वजह है कि बुलेट ट्रेन का किराया ज्यादा होता है.
- जापान की शिनकासेन बुलेट ट्रेन का किराया उसकी क्लास और दूरी पर भी डिपेंड करता है. बुलेट ट्रेन में तीन क्लास होती हैं, स्टैंडर्ड क्लास, ग्रीन कार और लग्ज़री ग्रान क्लास.
- अगर आप टोक्यो से ओसाका जाते हैं तो 500 किलोमीटर सिर्फ ढाई घंटे में पहुंच जाएंगे. इस सफर का एक तरफ का किराया स्टैंडर्ड क्लास में करीब 14,500 येन यानी लगभग 8 हजार रुपए होगी.
- वहीं बुलेट ट्रेन की ग्रीन कार क्लास में करीब 19,000 येन (लगभग 10,500 रुपए) और ग्रानक्लास में करीब 27,000 येन (लगभग 15,000 रुपए) होता है.
- इसी तरह जापान में दूसरी बुलेट ट्रेन का किराया अलग होता है. विदेशी यात्रियों के लिए जापान में खास जापान रेल पास भी मिलता है. इससे शिनकासेन रूट्स पर अनलिमिटेड सफर किया जा सकता है.
- बुलेट ट्रेन में 7 दिन का जापान रेल पास 50,000 येन यानी 28,000 रुपए का बनेगा. वहीं 14 दिन का पास लगभग 80,000 येन (लगभग 45,000 रुपए का बनेगा.