रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 30 घंटे के भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ 130 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा. इससे पहले राष्ट्रपति पुतिन दिसंबर 2021 में भारत के दौरे पर आए थे. पुतिन की पर्सनल लाइफ काफी सीक्रेट है. उनकी फैमिली के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं है. आखिरी बार साल 2012 में पुतिन अपनी पत्नी के साथ दिखाई दिए थे. चलिए पुतिन की फैमिली के बारे में जानते हैं.
लेनिन, स्टालिन के चीफ शेफ थे दादा-
व्लादिमीर पुतिन का जन्म 7 अक्टूबर 1952 को लेनिनग्राद में हुआ था. पुतिन के पिता व्लादिमीर स्पिरिडोनोविच सोवियत सेना में थे. जबकि उनकी मां एक कारखाने में काम करती थी. पुतिन के दादा लेनिन और स्टालिन के चीफ शेफ रहे थे. पुतिन के भाई की मौत अनाथालय में हुई थी, क्योंकि उन दिनों वर्ल्ड वॉर-2 की वजह से लेनिनग्राद शहर पूरी तरह से तबाह हो गया था. शहर में भूखमरी फैल गई थी. भूखमरी से बचने के लिए पुतिन के भाई को अनाथालय ले जाया गया था. लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.
माँ को पसंद नहीं था पुतिन का जूडो सीखना-
पुतिन जब 12 साल के हुए तो उन्होंने मार्शल आर्ट्स सैम्बो और जूडो की क्लास ज्वाइन की. हालांकि उनकी मां को ये पसंद नहीं था कि पुतिन जूडो सीखें. जब भी पुतिन जूडो क्लास के लिए घर से निकलते थे तो उनकी गुस्सा हो जाती थी. लेकिन पुतिन बचपन से ही सीक्रेट एजेंट बनना चाहते थे. इसलिए वो सबकुछ कर रहे थे, जो उनके इस सपने को पूरा करने में मदद कर सकता था. पुतिन का सपना 23 साल की उम्र में उस समय पूरा हुआ, जब उन्होंने KGB ज्वाइन की.
पुतिन ने एयर होस्टेस से की शादी-
पुतिन ने साल 1983 में एयर होस्टेस ल्यूडमिला के साथ शादी की. ल्यूडमिला से पुतिन की पहली मुलाकात उनके एक दोस्त की वजह से हुई थी. उनके दोस्त ने एक मूवी शो के दौरान उनको ल्यूडमिला से मिलवाया था. इसके बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई. फिर आगे चलकर दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली. केजीबी में काम करने वाली वजह से पुतिन को बार-बार अपना घर बदलना पड़ता था. हालांकि वो अपनी फैमिली को भी साथ ले जाते थे. साल 2013 में पुतिन ने साफ कर दिया कि वो पत्नी ल्यूडमिला से अलग हो गए हैं.
दो बेटियों के पिता हैं पुतिन-
पुतिन और ल्यूडमिला की दो बेटियां हैं. उनकी बड़ी बेटी का नाम मारिया वोरोत्सोवा है. जबकि छोटी बेटी का नाम कैटरीना तिखोनोवा है. मारिया का जन्म शादी के 2 साल बाद हुआ था. जबकि छोटी बेटी का जन्म साल 1986 में हुआ. पुतिन ने अपनी बेटियों का नाम अपनी मां के नाम पर रखा है. दोनों बेटियों की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई घर में ही हुई. बाद में नकली नाम से यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. कैटरीना डांसर हैं. जबकि मारिया बिजनेस वुमन हैं और वो अरबपति हैं. दोनों बेटियां अपने पति के साथ रहती हैं.
अफेयर की चर्चा-
पुतिन के अफेयर की अफवाहें भी समय-समय पर उड़ती रही है. रूस की जिमनास्टिक में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाली एलिना काबेवा के साथ अफेयर की अफवाह उड़ी. काबेवा पुतिन से 31 साल छोटी हैं. काबेवा ने साल 2008 में बताया था कि उनको मिस्टर परफेक्ट मिल गए हैं. हालांकि उन्होंने नाम नहीं बताया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2015 में उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद साल 2019 में भी उनको एक बेटा हुआ. उनके बड़े बेटे का नाम इवान पुतिन और छोटे का नाम व्लादिमीर पुतिन जूनियर है.
ये भी पढ़ें: