क्या आपने कभी समुद्र के बीचों-बीच तैरते हुए एक पूरे शहर की कल्पना की है? रॉयल कैरेबियन का नया Icon-Class क्रूज जहाज- ‘Star of the Seas’ ऐसा ही एक शानदार सपना है, जो अब हकीकत बनने जा रहा है. दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज जहाज अब अमेरिका के फ्लोरिडा में पहुंच चुका है और 31 अगस्त 2025 से यह अपना पहला आधिकारिक सफर शुरू करेगा.
क्या है Star of the Seas की खास बात?
कहां और कैसे हुआ निर्माण?
इस मैनचेस्टर से भी बड़े जहाज का निर्माण फिनलैंड के मेयर तुर्कु शिपयार्ड में 2023 में शुरू हुआ और 25 सितंबर 2024 को यह बनकर तैयार हुआ. तैयार होने के बाद इस जहाज ने 11 दिन की कठोर सी-ट्रायल्स भी पास की, जिसमें 2,000 से ज्यादा मरीन एक्सपर्ट्स शामिल थे. इस दौरान जहाज़ ने 25 नॉट्स (लगभग 46 किमी/घंटा) की रफ्तार भी हासिल की.
कहां जाएगा ये 'समुद्री सितारा'?
31 अगस्त 2025 को Star of the Seas, अमेरिका के Port Canaveral, Florida से अपनी पहली 7 रातों की वेस्टर्न कैरेबियन यात्रा पर निकलेगा. इस यात्रा में जहाज़ Perfect Day at CocoCay (Bahamas का रॉयल कैरेबियन का प्राइवेट आइलैंड), सेंट किट्स, कोज़ुमेल और सैन जुआन जैसे ड्रीम डेस्टिनेशन पर जाएगा.
अगर आप थोड़ा छोटा लेकिन रोमांचक ट्रिप चाहते हैं, तो 20 अगस्त 2025 से 3 रातों की शॉकेस ट्रिप्स भी शुरू होंगी.
टिकट की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 अगस्त की मेन ट्रिप के लिए टिकट की शुरुआती कीमत $1,731 (लगभग ₹1.45 लाख) प्रति व्यक्ति है. वहीं, तीन रातों की शुरुआती ट्रिप की कीमत $1,069 (लगभग ₹89,000) से शुरू होती है. लेकिन ये सिर्फ बेस रेट है- लग्जरी सुइट्स और फैमिली टाउनहाउस जैसे खास कमरों की कीमत तो लाखों में जाती है!
पर्यावरण के प्रति भी जिम्मेदार
Star of the Seas सिर्फ बड़ा और भव्य ही नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति भी संवेदनशील है. इसमें LNG (Liquefied Natural Gas) का इस्तेमाल होता है जो पारंपरिक फ्यूल की तुलना में काफी क्लीन है. साथ ही, यह जहाज वेस्ट हीट रिकवरी और शोर पावर कनेक्शन जैसी तकनीक का इस्तेमाल करता है जिससे बंदरगाह पर खड़े होने के दौरान भी कम प्रदूषण होता है.