कौन सी है वो दवा जिसे ट्रंप ने ऑटिज्म का जिम्मेदार बताया, किस काम आती है और कौन सी कंपनी बनाती है, जानिए

टायलेनॉल (Tylenol) एक ओवर-द-काउंटर पेनकिलर और बुखार कम करने वाली दवा है. इसका अहम कंपोनेंट एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) है, जिसे दुनिया में पैरासिटामोल (Paracetamol) के नाम से भी जाना जाता है.

Trump Tylenol warning
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST
  • टायलेनॉल कौन बनाता है?
  • टायलेनॉल कौन सी दवा है?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को टीवी पर एक बार फिर विवादित बयान दिया. उन्होंने गर्भवती महिलाओं को टायलेनॉल (Tylenol) न लेने की चेतावनी दी और दावा किया कि इसका इस्तेमाल बच्चों में ऑटिज्म (Autism) को बढ़ा सकता है. ट्रंप का ये दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसपर चर्चा भी शुरू हो गई है. चलिए जानते हैं आखिर टायलेनॉल क्या है और इसे कौन सी कंपनी बनाती है. क्या सचमें इससे कोई खतरा होता है.

टायलेनॉल कौन सी दवा है?
टायलेनॉल (Tylenol) एक ओवर-द-काउंटर पेनकिलर और बुखार कम करने वाली दवा है. इसका अहम कंपोनेंट एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) है, जिसे दुनिया में पैरासिटामोल (Paracetamol) के नाम से भी जाना जाता है.

टायलेनॉल कौन बनाता है?
टायलेनॉल सबसे पॉपुलर ओवर-द-काउंटर पेन किलर है. इसे अमेरिका की कंपनी Kenvue बनाती है. यह कंपनी पहले जॉनसन एंड जॉनसन की कंज्यूमर हेल्थ ब्रांच का हिस्सा थी. Kenvue के पोर्टफोलियो में Band-Aid, Neutrogena, Listerine, Aveeno और Benadryl जैसी मशहूर ब्रांड शामिल हैं.

टायलेनॉल  1955 में McNeil Laboratories द्वारा बच्चों के लिए TYLENOL Elixir के रूप में पेश किया गया था.

ट्रंप के बयान के बाद कंपनी ने साफ किया है कि टायलेनॉल और ऑटिज़्म के बीच कोई वैज्ञानिक लिंक नहीं है. कंपनी ने कहा कि गर्भावस्था में टायलेनॉल लेने से मांसपेशियों का दर्द, बुखार या अन्य आम समस्याओं को सुरक्षित तरीके से कम किया जा सकता है. अगर महिलाएं टायलेनॉल से बचेंगी, तो वे या तो बुखार जैसी समस्याओं से पीड़ित हो सकती हैं या कम रिसर्च वाली और जोखिम वाली दवाओं की ओर जा सकती हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
अमेरिकी डॉक्टरों और विशेषज्ञों का कहना है कि एसिटामिनोफेन का गर्भावस्था में सुरक्षित इस्तेमाल लंबे समय से मान्यता प्राप्त है. अमेरिकन कॉलेज ऑफ ऑब्स्टेट्रिशियन्स एंड गायनेकोलॉजिस्ट्स के अनुसार, गर्भावस्था में निर्धारित मात्रा में टायलेनॉल लेना सुरक्षित है.

कुछ शोधों में यह सुझाव दिया गया है कि एसिटामिनोफेन का गर्भावस्था में उपयोग ऑटिज़्म के बढ़ते खतरे से जुड़ सकता है, लेकिन कई शोध इसे सिरे से नकारते भी हैं. इसके अलावा Society for Maternal-Fetal Medicine ने भी चेतावनी दी कि गर्भावस्था में बुखार को बिना इलाज के छोड़ना खतरनाक हो सकता है. खासकर पहले तिमाही में Untreated बुखार से मिसकैरेज, समय से पहले जन्म और दूसरी कई मुश्किलें हो सकती हैं.

ऑटिज्म के लिए फोलिक एसिड मेटाबोलाइट
सोमवार को FDA ने एक नई पहल की घोषणा की. एजेंसी ने लेकोवॉरिन (Leucovorin) नामक फोलिक एसिड मेटाबोलाइट को कुछ ऑटिज्म मरीजों के लिए संभावित इलाज विकल्प के तौर पर मंजूरी देने की प्रक्रिया शुरू की. इसका उद्देश्य दिमाग में कम फोलेट वाले लोगों को एक्स्ट्रा फोलेट देकर कुछ ऑटिज्म लक्षणों को कम करना है.

 

Read more!

RECOMMENDED