ब्रिटेन में पढ़ना चाह रहे भारतीय छात्रों के लिए सुनहरा मौका! स्टूडेंट्स के लिए शुरू किया गया Priority और Super Priority वीजा

प्रायोरिटी वीजा सर्विस के लिए 500 पाउंड (47 हजार रुपये) देने होंगे. जबकि सुपर प्रायोरिटी वीजा के लिए 800 पाउंड (75 हजार रुपये) की फीस रखी गई है. छात्र सभी दस्तावेजों के साथ इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं 15 दिनों में इसके आवेदन का निपटारा भी कर दिया जाएगा.

UK Student Visa
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST
  • बहुत थी डिमांड - एलिस
  • 15 दिन में आवेदन एक्सेप्ट

उन भारतीय छात्रों के लिए खुशखबरी की बात है कि जो लोग UK में काफी समय से स्टडी वीजा की तलाश में हैं. भारत में ब्रिटिश हाई कमिशन ने मंगलवार को उन भारतीय छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की जो यूनाइटेड किंगडम में अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं. भारत में ब्रिटिश राजदूत एलेक्स एलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि ब्रिटेन इस साल जून 2022 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए दिए गए छात्र वीजा की संख्या में वृद्धि करना चाहता है.

इसके अलावा, एलेक्स एलिस ने यूनाइटेड किंगडम में अगले एकेडमिक सेशन के लिए आवेदन करने के उद्देश्य से भारतीय छात्रों के लिए प्रायोरिटी (Priority) और सुपर प्रायोरिटी (Super Priority)वीजा खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारत ब्रिटेन के लिए छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत देश है. अब भारत सहित 50 शीर्ष विदेशी विश्वविद्यालयों के छात्र भी इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे.

बहुत थी डिमांड - एलिस
एलिस ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, "स्टूडेंट वीजा की काफी ज्यादा मांग है. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप आवश्यक दस्तावेज के साथ जितनी जल्दी हो सके वीजा के लिए आवेदन करें." एलिस ने कहा,“छात्र और वीजा. यूके जाने और अध्ययन करने के लिए एक अद्भुत जगह है और इसलिए हम छात्र वीजा की संख्या के लिए अपने स्वयं के रिकॉर्ड को तोड़ रहे हैं, जिसे हमने जून 2022 तक वैश्विक स्तर पर जारी किया है. ”

सही डाक्यूमेंटेशन की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, “सुनिश्चित करें कि आपने सही दस्तावेज शामिल किए हैं. वह विश्वविद्यालय का ऑफर लेटर है- CAS, टीबी सर्टिफिकेट और आपके फंडिंग का प्रूफ होगा.''

15 दिन में आवेदन एक्सेप्ट
उन्होंने ट्विटर पर कहा, “अगर आप चाहते हैं, तो आप प्राथमिकता वाले वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये आपको लगभग पांच दिनों के टर्नअराउंड के साथ मिलता है. या इससे भी जल्दी एक सुपर प्रायोरिटी वीजा है, जो दो दिन में मिल सकता है.” ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कहा, ‘वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम लगभग 15 दिनों में वीजा अनुरोधों का निपटारा कर रहा है. भारतीय छात्र टैलेंटेड होते हैं. अगर आप यूके आना चाहते हैं, तो अभी आवेदन करें. दस्तावेज़ीकरण ठीक से प्राप्त करें.’प्रायोरिटी वीजा पांच कार्य दिवसों में वीजा सुनिश्चित करती है. वहीं, सुपर प्रायोरिटी सेवा के तहत निर्णय की घोषणा अगले कार्य दिवस के अंत तक की जा सकती है.

यूके छात्र वीजा के लिए आवश्यक दस्तावेज
विश्वविद्यालय का ऑफर लेटर: अध्ययन के लिए स्वीकृति की पुष्टि (सीएएस) आपको अपने वीज़ा आवेदन पर इसका रेफरेंस नंबर लिखना होगा.

TB सर्टिफिकेट: यदि आप यूके में 6 महीने से अधिक समय के लिए आ रहे हैं और इनमें से किसी भी सूचीबद्ध देश में निवासी हैं, तो आपको ट्यूबरक्लोसिस का टेस्ट करवाना होगा.

फंडिंग का सबूत: इस दस्तावेज में सरकार, सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण कंपनी, या एक विनियमित छात्र ऋण योजना से छात्र ऋण शामिल है.

प्रायोरिटी, सुपर प्रायोरिटी वीजा क्या है?
यूके वीज़ा और इमिग्रेशन सर्विस ने कहा कि उसने उन छात्रों के लिए प्रायोरिटी वीजा और सुपर प्रायोरिटी वीजा सेवा खोल दी है जो पढ़ाई के लिए यूके आना चाहते हैं. प्रायोरिटी वीजा सर्विस के लिए 500 पाउंड (47 हजार रुपये) देने होंगे. जबकि सुपर प्रायोरिटी वीजा के लिए 800 पाउंड (75 हजार रुपये) की फीस रखी गई है.


 

Read more!

RECOMMENDED