अक्सर जब भी लोग फुटवेयर की दुकान पर जाते हैं, तो कई बार ऐसा होता है कि आपको कोई फुटवियर पसंद हो, लेकिन दुकान पर आपका साइज न हो, ऐसे में गुस्सा आना आम बात है. लेकिन ज़रा सोचिए दुनिया में एक ऐसी महिला है जिसका आम दुकानों पर मिलना नामुमकिन है. तान्या हर्बर्ट दुनिया के सबसे बड़े पैर वाली महिला हैं. उनके दाहिने पैर की माप 33.1 सेमी (13.03 इंच) और बाएं पैर की माप 32.5 सेमी (12.79 इंच) है. ब्रांड के आधार पर देखेंगे तो यूएस साइज के हिसाब से तान्या को वुमन साइज 18 नंबर है और मेन साइज 16-17 नंबर है.
स्टोर्स पर नहीं मिलते तान्या के फुटवियर
ऐसा नहीं है कि इतनी लंबी होने वाली तान्या इकलौती महिला हैं. तान्या 6 फीट 9 इंच लंबी है. यह जीवित रहने वाली सबसे लंबी महिला, तुर्की की रुमेयसा गेल्गी से केवल तीन इंच छोटी है, जो 7 फीट 0.7 इंच लंबी है. जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं, जूतों की खरीदारी तान्या के लिए हमेशा एक संघर्ष रही है, ऑनलाइन आउटलेट उसके लिए एकमात्र ऑप्शन है.
मां-बाप से वरदान में मिली है हाइट
तान्या, ह्यूस्टन, टेक्सास से है. वो हमेशा बहुत लंबी रही है और उसके साथियों की तुलना में उनके बहुत बड़े पैर थे. इतने लंबे पैरों के लिए तान्या का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है. इस पर तान्या का कहना है कि, "बड़े होने पर मैं हमेशा सबसे लंबी रही. मेरी मां की लंबाई 6 फीट 5 इंच थी और मेरे पिता की लंबाई 6 फीट 4 इंच थी, इसलिए मेरे पास लंबा होने के अलावा कोई विकल्प नहीं था." वह हमेशा अपनी ऊंचाई में आत्मविश्वास महसूस करती थी.
स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर खेल में डालना चाहते थे
तान्या बताती हैं कि लंबी हाइट के बावजूद भी उन्हें खेलों में रुचि नहीं थी. ये बात उनके स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर को बिलकुल पसंद नहीं थी. वो कहती हैं, "कोच हमेशा चाहते थे कि मैं बास्केटबॉल या ऐसा कुछ खेलूं, लेकिन मैं हमेशा अपनी पढ़ाई पर फोकस करती थी." अपने अधिकांश जीवन के लिए, तान्या के पास केवल पुरुषों के जूते पहनने का विकल्प था, क्योंकि उनके आकार में केवल वही जूते मिल सकते थे. "मैं हमेशा टेनिस के जूते या पुरुषों के लोफर्स पहनती थी और स्कूल के लिए सुंदर पोशाक पहनने पर वो ज्यादा अच्छे नहीं लगते थे. हालांकि सोशल मीडिया के आगे बढ़ने के साथ चीजें बदल गईं.
विकल्प खोज रही हैं तान्या
सोशल मीडिया की मदद से तान्या समान समस्या का सामना करने वाली अन्य महिलाओं से जुड़ने में सक्षम थीं और उन्होंने अपने खुद के, स्त्रीलिंग, जूते बनाने के तरीके खोजे. वो बताती हैं कि, "मैं कुछ सबसे बड़े जूते खरीदूंगा जो मुझे ऑनलाइन मिल सकते हैं और उन्हें थोड़ा लंबा करने के लिए हेरफेर करें और उन्हें थोड़ा चौड़ा करें ताकि वे मेरे पैरों में फिट हो सकें."