World Tallest Hotel: दुबई में लॉन्च होगा दुनिया का सबसे ऊंचा होटल, जानिए सबकुछ

दुबई में दुनिया का सबसे ऊंचा होटल Ciel Dubai Marina बन कर तैयार हो रहा है. ये होटल दुबई मरीना के पास है. यह होटल 365 मीटर ऊंचा होगा. यह 82 मंजिला होगा. इसमें 1004 कमरे होंगे.

Ciel (Photo/cieldubai.com)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

दुबई ऊंची बिल्डिंगों के लिए फेमस है. इस शहर में दुनिया का सबसे ऊंचा होटल बन रहा है. इस होटल की ऊंचाई 365 मीटर होगी. इस गगनचुंबी होटल को Ciel Dubai Marina नाम दिया गया है. अब तक सबसे ऊंचा होटल Gevora है. इसकी ऊंचाई 356 मीटर है.

दुबई में दुनिया का सबसे ऊंचा होटल-
दुबई में दुनिया का सबसे ऊंचा होटल बन रहा है. ये होटल इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा. अभी इस होटल का कंस्ट्रक्शन चल रहा है. इस होटल की ऊंचाई 1197 फीट है. ये होटल 82 मंजिला होगा. इस आलीशान होटल में 1004 कमरे होंगे. जिसमें 147 लग्जरी सुइट्स शामिल हैं.

दुबई में यह होटल कहां स्थित है?
ये होटल दुनिया के सबसे बड़े आर्टिफिशियल मरीना दुबई मरीना में है. इस होटल से पर्सियन गल्फ का खूबसूरत नजारा दिखता है. The Council on Tall Buildings and Urban Habitat के मुताबिक इस बिल्डिंग को ऊंची बिल्डिंग्स को Supertall कहा जाता है.

दुबई में खुलने वाला दुनिया का सबसे ऊंचा होटल कौन सा है?
दुबई में दुनिया का सबसे ऊंचा होटल बन रहा है. इसका नाम Ciel Dubai Marina है. इस होटल का Foyer 65 फीसगी, Dining Area 50 फीसदी और Guest Room Furniture 45 फीसदी तक तैयार हो चुका है. टाटा स्काई लॉन्ज 81वीं मंजिल पर, स्काई पूल 76वीं मंजिल पर और मुख्य Tattu रेस्टोरेंट 74वीं मंजिल पर होगा. इस होटल में 1158 फीट की ऊंचाई पर रेस्टोरेंट होगा.

सिएल टॉवर का निर्माण कौन कर रहा है?
यूनाइटेड किंगडम में मशहूर मॉडर्न एशियन कंसेप्ट पहली बार मिडिल ईस्ट में दस्तक देने जा रहा है. इंटरनेशनल आर्किटेक्चर फर्म NORR Group ने इसे डिजाइन किया है. जबकि The First Group इसका निर्माण कर रही है. इस होटल की 12वीं मंजिल पर Atrium स्काई गार्डन भी बनाया जा रहा है. इसकी खास बात ये है कि इसमें नेचुरल वेंटिलेशन और ग्रीन लैंडस्केपिंग होगी.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED