अपनी ताकत को दिखाने पर आमादा चीन नई मुश्किल में है. दुनिया की अगुवाई करने का चीन का ख्वाब चकनाचूर होने वाला है. सबसे बड़ी नौसेना का तमगा ढोने वाला चीन अब नई मुश्किलों से घिर गया है. चीन की पीएलए की एक रिपोर्ट के हवाले से चीन ने ये कबूल किया है कि सेना के पास अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों को संचालित करने के लिए स्किल्ड सैनिकों की कमी है.
In a report by China's PLA, the country has admitted that its army lacks trained and skilled soldiers to operate state-of-the-art military equipment.