नेपाल के जनकपुर में राम विवाह का भव्य आयोजन किया गया. जनकपुर का कोना-कोना सियाराम की भक्ति में डूबा हुआ नजर आया. दरअसल नेपाल के जनकपुर को मां सीता की जन्मस्थली कहा जाता है. कहते हैं कि त्रेता युग में यह जगह मिथिला की राजधानी हुआ करती थी और माता जानकी ने विवाह से पहले ज्यादा समय यहीं बिताया था. इसलिए यहां विवाह के लिए खास तैयारियां की गईं.
Vivah Panchami was celebrated with pomp in Nepal's Janakpur. Watch this video to know more about this story.