scorecardresearch

Weekly Horoscope Aquarius, 24 November 2025 - 30 November 2025: नौकरीपेशा के सामने आएंगी कई चुनौतियां, जातकों के प्रेम जीवन में बढ़ेगी मधुरता

यह सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए नए अवसर, रचनात्मकता और आत्मविकास का है. संतुलन और संयम से आप सफलता की ओर निश्चित रूप से बढ़ेंगे.

24 से 30 नवंबर 2025 तक कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सुख, प्रगति और भावनात्मक समझ बढ़ाने वाला रहेगा. गुरु और शनि की शुभ दृष्टि आपके जीवन में स्थिरता लाएगी. मन में आत्मविश्वास रहेगा और परिवार से सहयोग मिलेगा.

करियर और कार्यक्षेत्र का हाल
इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में सफलता और सम्मान मिलने की संभावना है. विशेष रूप से जिन लोगों ने पहले से खूब मेहनत की है, उनके लिए पुरस्कार या पहचान मिलने के योग हैं. जल्दीबाज़ी या ग़ुस्से की वजह से कोई विवाद हो सकता है, इसलिए शांति और संवाद पर ज़ोर दें. नई जिम्मेदारी और उच्च पद मिलने का योग है. व्यापारियों हेतु नए समझौते और विस्तार के अवसर मिलेंगे. किसी वरिष्ठ से वैचारिक मतभेद हो सकता है, शांत रहें.

कैसी रहेगा धन और आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. पुराने निवेश का लाभ मिल सकता है और परिवार या मित्रों से आर्थिक सलाह फायदेमंद साबित होगी. बजट में संतुलन बनाए रखें और फिजूल खर्ची से बचें. सप्ताहांत में आकस्मिक धन लाभ संभव है. शेयर बाजार या रिस्की निवेश से बचें. पुराने लेन-देन सुलझ सकते हैं.​

प्रेम, संबंध और परिवार 
सप्ताह की शुरुआत में वैचारिक उलझन और आर्गुमेंट से बचें. रिश्तों में विश्वास बढ़ेगा और प्रेम जीवन सुदृढ़ रहेगा. अविवाहित हैं तो नए संबंध की शुरुआत हो सकती है. पुराने मुद्दे सुलझने लगेंगे, लेकिन अविश्वास या शक से बचें. परिवार में महिला सदस्यों से जुड़ाव गहरा होगा. सिंगल लोगों को अच्छा पार्टनर मिलने के संकेत हैं. बातचीत और विश्वास से मतभेद दूर होंगे.​

क्या करें उपाय
शुक्रवार को लक्ष्मी प्रतिमा पर हल्दी‑केसर मिश्रित जल अर्पित करें. शनिवार को शनि मंदिर में काले तिल चढ़ाएं. रविवार को उबले चने व गुड़ का दान करें. अपनी वाणी और भावनाओं को नियंत्रित रखें, शांति बनाए रखें.​ यह सप्ताह आपके लिए सुख, समृद्धि और आत्मविश्वास लाने वाला है. हर काम सोच‑समझकर करें और संयम बनाए रखें, आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे.