
साल 2021 अपने ढलान पर है. दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है. ये साल का आखिरी महीना है और हम यह जानते हैं कि आप काफी उत्सुक हैं कि साल का आखिरी महीना आपका कैसा बीतने वाला है. कहा भी जाता है कि अंत भला तो सब भला. तो ऐसे में आइये जानते हैं कि मेष राशि (Aries Horoscope December 2021) वालों के लिए साल का आखिरी महीना कैसा बीतने वाला है.
परिवर्तन की बजाय कार्य क्षमता बढ़ाने पर ध्यान दें
मेष राशि वालों की बात करें तो इसके स्वामी ग्रह मंगल होते हैं. इस रशि में जन्म लेने वाले ऊर्जा से भरे होते हैं और गतिशील रहते हैं. जैसे-जैसे यह साल समाप्त हो रहा है, मेष राशि वालों के लिए कार्य क्षेत्र में नए अवसर बन रहे हैं. आने वाले समय में आपको कई बेहतरीन मौके मिलेंगे. इस दौरान परिवर्तन की बजाय अपने कौशल और कार्य क्षमता पर काम करें और इसे बेहतर बनाने का प्रयास करें.
दिसंबर मध्य से अच्छे योग
5 दिसंबर के बाद आपके पंचम भाव में अत्यधिक ग्रहों की उपस्थिति होगी. इससे आपको नौकरी में अनिश्चितता और शत्रुओं का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही आपके साथ काम कर रहे कर्मियों से भी कुछ समस्या हो सकती है. आपके अंदर नौकरी बदलने का भी विचार आ सकता है. लेकिन, जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचें. प्रयास और मेहनत से अपने कार्य कौशल और अनुभव में वृद्धि करें. दिसंबर मध्य के बाद स्थिति थोड़ी ठीक होगी. वरिष्ठ और अधिकारियों से सहयोग और मदद मिलेगी.
कैसा रहेगा प्रेम संबंध?
ऐसा माना जाता है कि मेष राशि वाले प्रेम संबंधों में थोड़े उदार रहते हैं. लेकिन, कई बार प्रेम संबंधों में ऐसा हो जाता है कि इससे आपका निजी जीवन काफी प्रभावित होता है. तो ऐसे में इस महीने अपने प्रेमी/प्रेमिका पर भरोसा और विश्वास बनाए रखने की जरूरत होगी. आप ऐसा करेंगे तभी आपके रिश्ते बेहतर होंगे. शादीशुदा लोग अपने जीवनसाथी को पूरा वक्त दें और अपने प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने की कोशिश करें. बात करते के दौरान अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें जिससे कि मनमुटाव से बचा जा सके.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
मेष राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना बहुत से अवसर लेकर आने वाला है. अगर आपने पहले कोई निवेश किया है तो इस महीने आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. बड़ी बात ये है कि आपको इस महीने अपनी आय और खर्च के बीच सही संतुलन बनाए रखने की जरूरत है. इस महीने मेष राशि के जातकों का अप्रत्याशित धन का खर्च संभव है.
क्या उपाय करें?
दिसंबर का महीना आपके लिए शुभ फल देने वाला हो इसके लिए कुछ उपाय करना जरूरी है. हर दिन मंगल ग्रह के मंत्र का जप करें. मंगलवार के दिन गेहूं और गुड़ का दान करें. सुबह स्नान करने के बाद भगवान सूर्य को जल दें. मंगलवार को उपवास करें. हनुमान जी की पूजा करें और बजरंग बाण का पाठ करें.