
कर्क राशि के जातकों के लिए साल 2025 का अक्टूबर महीना मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा. सूर्य का गोचर 17 अक्टूबर 2025 तक आपके तीसरे भाव में रहेगा, जो सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा. इस माह व्यवसाय में अच्छी आमदनी होगी. यदि किसी को पैसे उधार दिए हैं तो वह वापस मिल सकता है.
कार्यक्षेत्र
अक्टूबर महीने में कई ग्रह-गोचर कर्क राशि के जातकों का साथ देंगे. मंगल करियर भाव का स्वामी होकर करियर भाव को देखेगा, यह एक अनुकूल बिंदु है. द्वादश भाव में बैठकर बृहस्पति महीने के पहले हिस्से में आपके करियर भाव के स्वामी मंगल को देखेंगे, यह भी एक अनुकूल स्थिति है. तीसरी अनुकूल बात यह होगी कि अक्टूबर के पहले हिस्से में सूर्य ग्रह आपके तीसरे भाव में रहेंगे अर्थात आपके सीनियर या बॉस आपके समर्थन में रह सकते हैं.
इन सभी कारणों से महीने के पहले हिस्से में धैर्यपूर्वक काम करने वाले लोग अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. नौकरीपेशा लोग इस अवधि में काफी अच्छा कर सकेंगे. 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच व्यापार से जुड़े लोग भी काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. इस महीने निष्ठापूर्वक अपने काम को संपन्न करें और किसी से शाबाशी की उम्मीद न रखें. ऐसा करने की स्थिति में आप बेहतर संतुष्टि का अनुभव कर सकेंगे.
आर्थिक स्थिति
कर्क राशि के वैसे जातक जो व्यापार-व्यवसाय से जुड़े हैं, वे अक्टूबर महीने में न सिर्फ अच्छी आमदनी कर सकेंगे बल्कि अच्छी बचत भी कर सकेंगे. नौकरीपेशा लोगों को महीने की समाप्ति के बाद ही धन की प्राप्ति संभव होगी, लेकिन उनके इंक्रीमेंट इत्यादि के लिए या भविष्य में इंक्रीमेंट की तैयारी करवाने के लिए यह समय मददगार बन सकता है. यदि आपने किसी को पैसे उधार दे रखे हैं तो उसकी प्राप्ति भी अक्टूबर में हो सकती है. शेयर मार्केट से यदि जुड़े हैं तो इस महीने आपको लाभ मिल सकता है.
स्वास्थ्य
अक्टूबर का महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बहुत अच्छा नहीं रहेगा. ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से जागरूक रहना होगा. खान-पान बहुत संयमित रखें. घर का बनाया खाना ही खाएं. हर दिन योग और व्यायाम करें. चतुर्थ भाव में मंगल का गोचर विशेषकर 27 अक्टूबर तक रहने वाला है. ऐसे में चोट-खरोच लगने का डर बना रह सकता है. खासकर वाहन इत्यादि से चोट लगने की आशंका है इसलिए यदि वाहन स्वयं चलाते हैं, तो सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं.
प्रेम व वैवाहिक जीवन
अक्टूबर के महीने के लिए यदि आपके प्रेम संबंध की बात की जाए तो इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी मंगल की स्थिति अनुकूल नहीं कही जाएगी. आपके पंचम भाव के स्वामी मंगल 27 अक्टूबर तक चतुर्थ भाव में रहेंगे, जो प्रेम संबंधों में अनुकूलता देने में असमर्थ रह सकते हैं. हालांकि, महीने के पहले हिस्से में बृहस्पति का आशीर्वाद मंगल ग्रह पर रहेगा जो समझदार लोगों को कोई परेशानी नहीं आने देगा.
27 अक्टूबर के बाद मंगल अपनी राशि में पंचम भाव में आ जाएगा. यह स्थिति आपस में मतभेद भले रहे लेकिन प्रेम संबंध में विच्छेद नहीं होगा. विवाह की बात को आगे बढ़ाने के लिए भी महीने का पहला हिस्सा अनुकूल नहीं कहा जाएगा. महीने के दूसरे हिस्से में बृहस्पति आपके प्रथम भाव में उच्च अवस्था में रहेंगे और सप्तम भाव को देखेंगे. साथ ही, पंचम भाव को देखेंगे जो सगाई और विवाह से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. दांपत्य जीवन की बात करें तो, दांपत्य जीवन के लिए महीना औसत या औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है.
पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन में अक्टूबर का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है. महीने के पहले हिस्से में दूसरे भाव का स्वामी सूर्य अनुकूल स्थिति में रहेगा अर्थात 17 अक्टूबर से पहले पारिवारिक जीवन में पारिवारिक भाव का स्वामी आपको अच्छे परिणाम देना चाहेगा. 9 अक्टूबर तक शुक्र का गोचर भी दूसरे भाव में रहेगा. यह भी आपको अनुकूल परिणाम देगा. हालांकि, राहु-केतु के प्रभाव के चलते छोटी-मोटी गलतफहमियां देखने को मिल सकती हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में महीने का पहला हिस्सा पारिवारिक सुख-शांति बनाए रखने में सहयोग करेगा. इस महीने भाई-बंधुओं के साथ संबंध संतुलित बने रहेंगे. गृहस्थ जीवन में इस महीने सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी.
उपाय
1. बरगद की जड़ों पर मीठा दूध चढ़ाएं.
2. जरूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाएं.
3. स्त्रियों और कन्याओं का आदर करते रहें.