Sagittarius Weekly Horoscope 18-24 March 2024
Sagittarius Weekly Horoscope 18-24 March 2024 18 मार्च से 24 मार्च 2024 तक का हफ्ता धनु राशि के जातकों के लिए सेहत को लेकर सतर्क रहने वाला है. जातकों को इस हफ्ते परिवार की जमीन या संपत्ति से अचानक धन लाभ हो सकता है. जातकों को सलाह दी जाती है कि इस दौरान ज्यादा उत्साहित होने की जरुरत नहीं है, इससे नुकसान हो सकता है. जातकों को इस हफ्ते किसी सरकारी दिक्कत की वजह से रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. जातकों को इस हफ्ते परिवार के सदस्यों के साथ बाचतीच करने की जरुरत है. धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते परिवार के बुजुर्गों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. अगर जातक उच्च शिक्षा हासिल करने की सोच रहे हैं तो ज्याद मेहनत करने की जरुरत पड़ेगी.
अचानक धन का लाभ संभव-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते अचानक धन लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं. जातकों को इस हफ्ते परिवार की जमीन या संपत्ति से अचानक धन का फायदा हो सकता है. जातकों सलाह दी जाती है कि इसको लेकर ज्यादा उत्साहित होने की जरुरत नहीं है, नहीं तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है. अगर किसी सरकारी कारणों से धन रुका हुआ है तो वो धन मिल सकता है.
बुजुर्गों का रखें ख्याल-
इस हफ्ते जातकों को परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करने रहने की जरुरत हैं. उनसे बातचीत करके ही कोई फैसला लें, तो फायदा होने के ज्यादा चांस हैं. धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते परिवार के बुजुर्गों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है.
सेहत को लेकर रहें सतर्क-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते सेहत को लेकर कुछ ज्यादा ही सतर्क रहने की जरुरत है. जातकों को खानपान को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है, ताकि आपकी सेहत अच्छी हो सके और आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद ले सकें.
ऊर्जवान बने रहें जातक-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते ऊर्जावान रहने की सलाह दी जाती है. ऊर्जा की कमी के चलते जातक के काम में दिक्कत आ सकती है. आफकी कारोबारी गतिविधियां बाधित हो सकती हैं. इसलिए जातकों को ऊर्जवान रहने की सलाह दी जा रही है.
छात्रों को मिलेगी सफलता-
धनु राशि के जातक अगर उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं तो उनको इस समय कड़ी मेहनत करने की जरुरत है. इस हफ्ते छात्रों का भाग्य साथ देगा, जिससे वो जो भी याद करेंगे, उसे भूलेंगे नहीं. इसलिए जातकों को पढ़ाई पर फोकस करने की सलाह दी जाती है.
इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को गुरुवार के दिन बुजुर्गों को भोजन कराना चाहिए. इससे भाग्य मजबूत होगा और जातकों को जीवन में अच्छे नतीजे मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: