
मिथुन राशि के जातकों के लिए साल 2025 का अक्टूबर महीना मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा. इसका मतलब है कि यह महीना न तो बहुत अधिक अच्छा रहेगा और न ही बहुत खराब. मिथुर राशि वालों के अक्टूबर महीने में औसत से कुछ कमजोर परिणाम मिल सकता है. यदि आप धैर्यपूर्वक काम करेंगे तो आप सकारात्मक परिणाम प्राप्त कर सकेंगे.
...तो कार्यक्षेत्र में मिलेगा अनुकूल परिणाम
आपके करियर भाव का स्वामी अक्टूबर महीने में प्रथम भाव में अपने ही नक्षत्र में रहेगा. महीने के पहले हिस्से में गुरु कमजोर और बाद में अनुकूल स्थिति में रहेंगे. अत: इस महीने आप कार्यक्षेत्र में अच्छा कर सकेंगे. शुभचिंतक वरिष्ठ सहकर्मियों से मार्गदर्शन लेकर आप अपने कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. इस महीने किसी भी काम को करने के लिए थोड़ा सा एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलना समझदारी का काम होगा.
यदि आपका काम इस प्रकार का है जहां आपको किसी से एक निश्चित तारीख तक कुछ देने या कोई काम कंप्लीट कर देने का वादा करना पड़ता है, तो ऐसी स्थिति में कोशिश करें कि एक-दो दिन एक्स्ट्रा समय लेकर वादा करें जिससे आप अपने वादे पर खरे उतर सकें. नौकरीपेशा लोगों को भी कुछ सावधानियां बरतनी होगी. हालांकि, जल्दबाजी में कोई फैसला न लेकर धैर्यपूर्वक निर्णय लेने से स्थितियां नहीं बिगड़ेंगी . अक्टूबर का महीना व्यापारियों के लिए लाभकारी साबित होगा. व्यापार से जुड़ी यात्राएं शुभ परिणाम देंगी. नौकरीपेशा लोगों को उन्नति के अवसर मिलेंगे. इस माह नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी.
आर्थिक स्थिति
मिथुन राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना कमाई के मामले में औसत या औसत से कुछ हद तक बेहतर रहेगा. इस माह बचत के मामले में कोई बड़ी समस्या प्रतीत नहीं हो रही है अर्थात कोशिश करके आप अच्छी बचत कर सकेंगे. इस महीने आप बचे हुए धन को सुरक्षित भी रख सकेंगे. कुल मिलाकर अक्टूबर महीने में मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी.
विद्यार्थियों को मिलेगी सफलता
छात्र-छात्राओं के लिए अक्टूबर का महीना अनुकूल रहेगा. इस महीने प्रतियोगी-परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को खुशखबरी मिल सकती है. डॉक्टर और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. इस माह स्कॉलरशिप और विदेश में पढ़ाई के मौके मिलने की संभावना है.
सेहत का रखें ध्यान
मिथुन राशि वालों को अक्टूबर महीने में सेहत के मामले में कोई बड़ी समस्या नहीं दिख रही है, फिर भी ग्रहों की स्थिति स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं बरतने की सलाह देती है. इस महीने बाहर का खाना खाने से बचें. कम तेल और मसाले में घर पर बनाया हुआ खाना खाएं. हर दिन योग और व्यायाम करें. इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
लव लाइफ और वैवाहिक जीवन
अक्टूबर महीने के शुरू में प्रेम जीवन आपके लिए यादगार रहेगा. आपके पंचम भाव के स्वामी शुक्र 9 अक्टूबर तक आपके तीसरे भाव में रहेंगे. इससे पार्टनर के साथ घूमने-फिरने और रोमांटिक पल बिताने का मौका मिलेगा. हालांकि 9 अक्टूबर के बाद प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकता है, इसलिए विवाद से बचें. सिंगल लोगों को नए रिश्ते मिलने की संभावना है. विवाहित जीवन मिला-जुला रहेगा, जिसमें थोड़ी तकरार और थोड़ी मिठास बनी रहेगी.
पारिवारिक जीवन
अक्टूबर का महीना पारिवारिक जीवन में आपको अनुकूल परिणाम दे सकता है. चतुर्थ भाव पर सकारात्मक या नकारात्मक किसी भी तरीके का प्रभाव इस महीने नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में पुरानी स्थितियां बरकरार रह सकती हैं. दूसरे भाव के स्वामी चंद्रमा द्वारा बुध का समर्थन करने की वजह से आप संतुलित परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. दूसरे भाव का कारक बृहस्पति भी अपने नक्षत्र में रहेगा जो यथासंभव आपको अच्छा ज्ञान देकर संबंधों को सुधारने में मदद करेगा. भाई-बंधुओं के साथ संबंध कमजोर न होने पाएं, इसका आपको प्रयास करना होगा. घर-गृहस्थी से जुड़े मामलों में भी इस महीने सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी. पूरा महीना ही गृहस्थ जीवन के लिए थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन महीने का दूसरा हिस्सा थोड़े बेहतर परिणाम दे सकता है.
उपाय
1. नीम के पेड़ की जड़ों पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं.
2. जरूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाएं.
3. कन्या को भोजन करवाकर उनका आशीर्वाद लें.