
इस सप्ताह कर्क राशि वालों को काफी व्यस्तता रहेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे, धन लाभ की स्थितियां बनेंगी. करियर के मामलों में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. स्थान परिवर्तन जैसी संभावना भी बन सकती है. सप्ताहांत में चोट-चपेट और विवादों से बचाव करें. कर्क राशि के जातकों के लिए 08 अगस्त 2022 से 14 अगस्त 2022 तक का समय कैसा रहेगा, और डीटेल में जानने के लिए आगे पढ़ें.
आलस्य त्याग दें और समय का सही इस्तेमाल करें
इस सप्ताह अगर आपको कुछ पाना है तो उसके लिए आपको आलस्य का त्याग करना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी. इस हफ्ते आपको दूसरों से ज्यादा खुद पर भरोसा करना होगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों की वजह से आपको भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है. प्रेम संबंध मजबूत होंगे और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. भाग-दौड़ की वजह से आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है. सेहत के मोर्चे पर कोई विशेष परेशानी की बात नहीं है लेकिन छोटी-मोटी बीमारियों को लेकर भी आप सतर्क रहें. इस सप्ताह आपको अपने समय का विशेष ख्याल रखना है. इधर-उधर के कामों में अपना समय न बर्वाद करें. समय का सही इस्तेमाल इस सप्ताह आपकी सफलता की कुंजी है. कारोबारियों को इस सप्ताह मनचाहा लाभ मिलेगा. अगर आप अपना कारोबार बढ़ाना चाहते हैं तो ये अच्छा समय है.
उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आपका ये सप्ताह अच्छा-भला बीते तो प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाकर शिव चालीसा का पाठ करें. इस सप्ताह बुद्धवार का दिन आपके लिये सबसे उत्तम होगा. अगर किसी नए काम की शुरुआत करने वाले हैं तो बुद्धवार से शुरू करें.