 Capricorn Weekly Horoscope
 Capricorn Weekly Horoscope  Capricorn Weekly Horoscope
 Capricorn Weekly Horoscope 3 नवंबर से 9 नवंबर 2025 तक के सप्ताह में मकर राशि के जातकों को पारिवारिक और निजी जीवन में चल रही तनावपूर्ण गतिविधियां आपको बेचैन कर सकती हैं. जातकों को इस हफ्ते किसी बड़े सौदे से बड़ा लाभ हो सकता है. अगर जातक कोई कीमती सामान खरीद रहे हैं तो थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. जातकों को फैमिली के मुद्दों को दूसरों से शेयर करने से बचना होगा.
अंदर से बेचैन रहेंगे जातक-
मकर राशि के जातक इस हफ्ते बेचैन रहेंगे. इसकी वजह पारिवारिक और निजी जीवन में तनाव हो सकता है. जातक इससे निराश हो सकते हैं. जातक अपनी बेचैनी दूसरों से छिपाते नजर आएंगे. जिससे जातक के स्वभाव में आक्रमकता बढ़ सकती हैं.
हो सकता है कोई बड़ा लाभ-
मकर राशि के जातकों को इस हफ्ते किसी बड़े सौदे से कोई बड़ा लाभ हो सकता है. जिसकी वजह से जातक कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं. लेकिन इसको लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि संभावना है कि वह कीमती सामान खो सकता है या चोरी हो सकता है. इससे जातकों को आर्थिक नुकसान हो सकता है.
दूसरों से घर की समस्या शेयर ना करें-
मकर राशि के जातकों को समझना होगा कि शायद ही ऐसी कोई फैमिली हो, जहां सदस्यों के बीच मतभेद न हों. इसलिए जातकों को पारिवारिक मुद्दों को दूसरे सामान्य परिचितों के साथ साझा करने से बचना होगा. अगर ऐसा करते हैं तो आप खुद को दूसरों के बीच हंसी का पात्र बना सकते हैं. जिससे जातक का तनाव बढ़ेगा.
सीनियर को दें सीधा जवाब-
करियर में जातकों को स्पष्ट और सीधा जवाब देना होगा. अगर जातक ऐसा नहीं करते हैं तो बॉस और सीनियर अधिकारी नाराज हो सकते हैं. जिससे जातक निराश महसूस करेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा और यह अवधि आपको जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाएगी.
इस सप्ताह का उपाय-
मकर राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. शनिवार के दिन दिव्यांग व्यक्तियों को भोजन दान करना होगा. इससे जातकों के जीवन में आने वाली समस्याओं का अंत होगा.
ये भी पढ़ें: