Aries Weekly Horoscope 27 Feb-5 March 2023
Aries Weekly Horoscope 27 Feb-5 March 2023 मेष राशि के जातकों के लिए आने वाला सप्ताह शुभ समाचार लेकर आ सकता है. अगर किसी काम को आप बहुत पहले से कर रहे हैं उसमें आपको मनचाही सफलता मिल सकती है. घर परिवार के लोग भी आपसे काफी खुश रहेंगे. अगर घर में कोई पहले से परेशानी चल रही है तो वो भी सुलझ जाएगी. दरअसल, घर में कुछ जिम्मेदारी वाला काम आपको मिलेगा जिसे आप बहुत बखूबी कर ले जाएंगे. इससे आपके साथ वाले भी आपसे काफी खुश हो जाएंगे.
ऑफिस से काम से करनी होगी यात्रा
काम की बात करें तो इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का आपको सहयोग मिलने वाला है. इस दौरान आपको काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. ये यात्राएं आपके लिए शुभ और लाभप्रद साबित होंगी. इतना ही नहीं बल्कि आर्थिक लिहाज से भी ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है. आपको अचानक से आर्थिक लाभ होगा. हालांकि खर्च की अधिकता भी बनी रहेगी. इसलिए जहां भी धन खर्च करें बहुत सोच समझकर करें.
बीमारियों से बचकर रहें
इस सप्ताह मेष राशि के जातक अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें. मौसम की वजह से आप बीमार हो सकते हैं. बाहर का खाने से बचे. साथ ही इस सप्ताह आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. आप उपाय के रूप में हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं. साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर चढ़ा सकते हैं.