
इस सप्ताह आपकी चंद्र राशि से राहु का ग्यारहवें भाव में गोचर आपके लिए स्वास्थ्य और करियर के लिहाज से मिला-जुला समय लेकर आ रहा है. लेकिन अच्छी बात यह है कि सेहत की दृष्टि से सप्ताह की शुरुआत काफी सकारात्मक और ऊर्जा से भरपूर होगी. आप मानसिक रूप से हल्का महसूस करेंगे और शारीरिक रूप से भी पहले से बेहतर नजर आएंगे.
हालांकि, सप्ताह के बीच आते-आते यदि आप दोस्तों के साथ मस्ती या पार्टी प्लान कर रहे हैं, तो एक बात का खास ध्यान रखें- मदिरा सेवन से दूरी बनाकर रखें. इस समय लापरवाही आपके स्वास्थ्य को अचानक प्रभावित कर सकती है, जिससे मानसिक तनाव या थकान जैसी परेशानियां बढ़ सकती हैं.
महिलाओं को वित्तीय मामलों में रहे सतर्कता
राशिफल के अनुसार इस सप्ताह महिला जातकों को बोलने और पैसे से जुड़े मामलों में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आपकी सहज और मासूम प्रवृत्ति का लाभ कोई घर का करीबी सदस्य उठा सकता है. हो सकता है वह आपसे आर्थिक मदद मांगे, जिसे आप मना न कर सकें और बाद में पछतावा हो. इसलिए किसी भी लेन-देन से पहले सोच-समझकर फैसला लें.
परिवार में बढ़ सकती हैं अनबन की आशंका
पारिवारिक जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आप थोड़ा जिद्दी और नियंत्रित करने वाले स्वभाव में रह सकते हैं. आप पर ये आरोप लग सकते हैं कि आप दूसरों की बातें नहीं सुनते और अपनी शर्तों पर सब कुछ चलाना चाहते हैं. यही प्रवृत्ति घर के लोगों के साथ आपके संबंधों को बिगाड़ सकती है.
संभव है कि इसका असर आपको घर में आलोचना और टकराव के रूप में देखने को मिले. इसलिए इस सप्ताह संवाद बनाए रखना और सबकी राय को अहमियत देना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
करियर में मिल सकते हैं सुनहरे मौके
इस सप्ताह आपकी चंद्र राशि से बृहस्पति का तीसरे भाव में गोचर यह संकेत देता है कि पदोनत्ति या करियर ग्रोथ के अवसर आपके दरवाज़े पर दस्तक देने वाले हैं. लेकिन ध्यान रहे कि हर मौके को भावनाओं के बजाय व्यावसायिक समझ से जांचें. हो सकता है किसी प्रस्ताव को आप जल्दबाज़ी में लेकर पूरी क्षमता से फायदा न उठा पाएं. इसलिए सोच-समझकर ही निर्णय लें.
छात्रों को रहना होगा सचेत
शिक्षा के क्षेत्र में इस सप्ताह छात्रों को सेहत की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सिरदर्द, नींद की कमी या थकान जैसी समस्याएं पढ़ाई पर फोकस को प्रभावित कर सकती हैं. ऐसे में शुरुआत से ही अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और यदि जरूरत हो तो किसी विशेषज्ञ या डॉक्टर की सलाह जरूर लें.