Gemini Weekly Horoscope
Gemini Weekly Horoscope मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (3-9 नवंबर 2025) न तो बहुत अच्छा रहेगा और न ही बहुत खराब. इस सप्ताह हर कार्य को ईमानदारी से करें. आपको नौकरी हो या व्यापार तरक्की और सफलता जरूर मिलेगी. इस सप्ताह मिथुन राशि वालों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. इसके चलते धन की कमी नहीं होगी. बस धन को सोच-समझकर खर्च करें. इसी सप्ताह किसी को भी पैसे उधार देने से बचें. यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको बाद में परेशानी उठानी पड़ सकती है.
ध्यान और योग का लें सहारा
इस सप्ताह शनि देव आपकी चंद्र राशि के दसवें भाव में उपस्थित होंगे. ऐसे में इस सप्ताह आपको अपने शारीरिक और मानसिक लाभ की प्राप्ति के लिए ध्यान और योग का सहारा लेना चाहिए. इसके लिए यदि जरूरत पड़े तो आप किसी विशेषज्ञ की मदद भी ले सकते हैं, क्योंकि ये समय आपकी सेहत के लिए उत्तम रहेगा. कोई बड़ी बीमारी परेशान नहीं करेगी. इस सप्ताह नियमित नींद लें और थकान कम करने के लिए छोटे-छोटे ब्रेक लें. एनर्जी बनाए रखने के लिए तेज चलना या साधारण स्ट्रेचिंग जैसे हल्के व्यायाम शामिल करें. शाकाहारी भोजन करें और हाइड्रेटेड रहें. देर रात तक स्क्रीन पर समय बिताने से बचें.
...तो खानी पड़ सकती है माता-पिता से फटकार
वो जातक जो अपने घर से दूर रहते हुए नौकरी या पढ़ाई कर रहे हैं, उनको इस सप्ताह किसी कारणवश अपने धन का खर्च करना पड़ सकता हैं क्योंकि संभव है कि आप अचानक अपने दोस्तों के कहने पर किसी तरह की पार्टी करने या यात्रा का जाने का प्लान करें. आपका किसी भी कारणवश देर रात तक घर से बाहर रहना या अपनी सुख-सुविधाओं पर जरूरत से ज्यादा धन खर्च करना, इस सप्ताह आपके माता-पिता को नाराज कर सकता है. ऐसे में शुरुआत से ही इस बात का ध्यान रखते हुए, ऐसा कुछ न करें जिसके कारण आपको अपने माता-पिता से फटकार खानी पड़े. यदि ऐसा होगा तो आपका मुड़ तो खराब होगा ही साथ ही पारिवारिक वातावरण में भी अशांति का माहौल उत्पन्न होता दिखाई देगा.
कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग
आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में केतु ग्रह स्थित होंगे और ऐसे में ये सप्ताह कई जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलने के योग दर्शा रहा है. हालांकि शुरुआत में कुछ अधिक मेहनत करनी होगी, लेकिन धीरे-धीरे परिस्थितियां पक्ष में जाती प्रतीत होंगी. ऐसे में शुरुआत से ही अपनी मेहनत जारी रखें. ऑफिस में आपके कार्य से सभी लोग खुश रहेंगे. इस सप्ताह आपको व्यवसाय में काफी लाभ मिलेगा. इस सप्ताह कहीं भी पैसा लगाने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जांच-परख लें.
विद्यार्थियों को विदेश जाने का मिलेगा मौका
इस सप्ताह छात्र-छात्राओं को भरपूर सफलता मिलेगी. साथ ही आप पर कई शुभ ग्रहों का प्रभाव भी आपको अच्छे परिणाम देने का कार्य करेगा. इसलिए वो छात्र जो शिक्षा के लिए विदेश जाने का सपना देख रहे हैं, उन्हें ग्रहों की इस शुभ दृष्टि से अपने मनपसंद स्कूल और कॉलेजों में दाखिला मिलने के योग बनेंगे.
उपाय: किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.