Sagittarius horoscope June धनु माह का राशिफल जून 2023
Sagittarius horoscope June धनु माह का राशिफल जून 2023 धनु राशि के जातकों के लिए जून का महीना करियर के लिहाज से बहुत ही अच्छा रहेगा. इस महीने पॉजिटिव नतीजे आएंगे. जबकि धनु राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी. विदेश जाकर धन कमाने का योग बन रहा है. जून के महीने में जातक की सेहत अच्छी रहेगी. परिवार में माहौल शांतिपूर्ण रहेगा. परिवार में शुभ कार्यक्रम आयोजित होंगे.
करियर में प्रमोशन के योग-
धनु राशि के जातकों के लिए जून का महीना करियर के लिहाज से पॉजिटिव रहेगा. इस महीने अच्छा ग्रोथ हो सकता है. जातकों को प्रमोशन भी मिल सकता है. जातकों की इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. धनु राशिवालों को करियर में अपने कौशल को साबित करने के लिए ये अच्छा मौका है. इस महीने जातकों के लिए विदेश में जॉब में अवसर मिल सकते हैं. जातक इस महीने किसी जटिल काम को भी आसानी से कर सकते हैं और अपनी मेहनत की बदौलत पहचान हासिल करने में सक्षम होंगे.
कारोबार करने वाले धनु राशि के जातकों को इस महीने व्यवसाय को आगे बढ़ाने का अच्छा मौका है. इस महीने नए कारोबार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं. जातकों को विदेश जाने का मौका मिल सकता है.
आसानी से मिलेगा पैसा-
धनु राशि के जातकों को इस महीने विदेश जाकर धन कमाने का योग बन रहा है. जातकों के पास पैसा आसानी से आएगा. धनु राशि वाले इस महीने पैसा बचा सकते हैं. अगर जातक कहीं निवेश करना चाहते हैं तो बहुत ही सोच-समझकर निवेश करेंगे. जातकों को शेयर मार्केट से लाभ मिल सकता है. जातक पैसों के लेकर इस महीने कोई फैसला लेते हैं तो फायदा होगा.
सेहतमंद रहेंगे जातक-
धनु राशि के जातक इस महीने स्वस्थ रहेंगे. जातक दृढ़ और ऊर्जावान रहेंगे. उनमें उत्साह और प्रसन्ना रहेगी. जातक इस महीने फिटनेस को लेकर जागरूक रहेंगे. जातक योग कर सकते हैं या जिम जा सकते हैं. परिवार की सेहत भी अच्छी रहेगी.
शादी का फैसला ले सकते हैं प्रेमी युगल-
जून के महीने में धनु राशि के जातक प्रेम और विवाह के मामले में भाग्यशाली रहेंगे. धनु रााशि वालों के जीवन में प्यार बढ़ेगा. प्रेमी जोड़ों में आपसी संबंध प्रगाढ़ होंगे. दोनों एक-दूसरे के और करीब आएंगे. शादी करने का फैसला ले सकते हैं.
विवाहित जातकों का जीवन इस महीने खुशहाल रहेगा. इस दौरान उनका प्यार अधिक बढ़ेगा और एक-दूसरे को लेकर समझ बढ़ेगी. इस महीने कपल्स एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझेंगे.
फैमिली में खुशनुमा रहेगा माहौल-
धनु राशि के जातकों के परिवार में माहौल खुशहाल रहेगा. घर में शांति रहेगी और परिवार के सदस्यों में अच्छी समझ विकसित होगी. परिवार में शुभ कार्य हो सकता है. कोई शुभ प्रोग्राम आयोजित हो सकता है. परिवार के सदस्य खुश रहेंगे. परिवार के सदस्यों में एकता रहेगी.
जून महीने का उपाय-
जून महीने में धनु राशि के जातकों को शुभ लाभ के लिए कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को सलाह दी जाती है कि हर गुरुवार को विकलांग व्यक्तियों को अन्न दान करें. इसके अलावा रोजाना 108 बार 'ॐ बृहस्पतये नमः' का जाप करें. जातकों को मंगलवार के दिन राहु ग्रह के लिए हवन-यज्ञ करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: