scorecardresearch

Weekly Horoscope Scorpio, 22 December 2025 - 28 December 2025: ग्रहों की चाल बना रही है करियर को बेमिसाल, वीत्तिय स्थिति भी रहेगी शानदार.. जानें कैसा रहेगा सप्ताह

वृश्चिक वालों के लिए यह सप्ताह उनकी ताकत को चमकाने का है. जुनून को सही दिशा दें, जिससे सफलता आपके कदम चूमेगी.

Scorpio Weekly Horoscope Scorpio Weekly Horoscope

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ऊर्जा से भरपूर और नए परिवर्तन लेकर आएगा. सूर्य धनु राशि में गोचर कर रहा है, जो आपकी राशि से दूसरा भाव है, धन, परिवार और बोलचाल का. मंगल भी धनु में है, जिससे आपमें जोश और साहस बढ़ेगा. शुक्र 20 दिसंबर को धनु में प्रवेश कर चुका है, इसलिए प्यार और सुख में मिठास आएगी. बुध अभी आपकी राशि में है, मन तेज और गहरा सोचने वाला रहेगा.

चंद्रमा से मिलेगा व्यवसाय में लाभ
22-23 दिसंबर को चंद्रमा आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा, छोटी यात्राएं, भाई-बहनों से मदद और कम्युनिकेशन मजबूत रहेगा. मीटिंग या प्रस्ताव अच्छे जाएंगे. 24-25 दिसंबर को चंद्रमा चौथे भाव में, घर से काम या प्रॉपर्टी संबंधी फैसले अच्छे होंगे. 26-27 दिसंबर को पंचम भाव में चंद्रमा आएगा, रचनात्मकता चरम पर, नई आइडिया से प्रमोशन या बोनस मिल सकता है. व्यापारियों को 27-28 दिसंबर को बड़ा ऑर्डर या पार्टनरशिप का मौका. बस जल्दबाजी न करें, मंगल की अधिकता से गुस्सा काबू में रखें.

ग्रहों की स्थिति बढ़ा रही वित्तीय योग
धन के योग बहुत मजबूत हैं. सूर्य, मंगल और शुक्र धनु में होने से अचानक धन लाभ, बोनस या पुराना पैसा वापस आने के योग हैं. 22 से 25 तक खर्चा परिवार या वाहन पर हो सकता है, पर 26 दिसंबर के बाद इनकम बढ़ेगी. शेयर या निवेश में 27-28 को फायदा, लेकिन रिस्क कम लें. प्रॉपर्टी खरीदने का विचार है तो यह सप्ताह शुभ है.

प्रेम और दाम्पत्य जीवन
प्यार में यह सप्ताह रोमांटिक और जुनूनी है. शुक्र के धनु गोचर से पार्टनर के साथ घनिष्ठता बढ़ेगी. 22-24 दिसंबर को पुरानी यादें ताजा होंगी, अच्छा समय डेट या सरप्राइज प्लान करने का. विवाहितों को जीवनसाथी से भरपूर सपोर्ट, संतान सुख भी मिलेगा. सिंगल वृश्चिकों को 26-27 दिसंबर को किसी आकर्षक व्यक्ति से मुलाकात के योग, दिल की सुनें.

कैसा रहेगा स्वास्थ्य
ऊर्जा हाई रहेगी, पर गला, गर्दन या पेट में जलन हो सकती है. मंगल-सूर्य की युति से ब्लड प्रेशर या सिरदर्द परेशान कर सकता है. गरम चीजें कम खाएं, पानी ज्यादा पीएं। 25-26 को आराम जरूरी, नींद पूरी लें.