scorecardresearch

Weekly Horoscope Scorpio, 8 December 2025 - 14 December 2025: जातकों के नौकरी के क्षेत्र में बन रहे सफलता के योग, लौट सकता है पुराना धन.. जानें कैसा रहेगा सप्ताह

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह भीतर की शक्ति को बाहर लाने का है. ऐसे में इस शक्ति को सही दिशा में इस्तेमाल करें.

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह आपके लिए गहरे परिवर्तनों का सप्ताह है. मंगल आपकी ही राशि में गोचर कर रहा है, जिससे आपमें जबरदस्त साहस और जुनून जागेगा, पर गुस्सा और जल्दबाजी से बचना होगा.

नौकरी बदलने के बन रहे हैं योग

8-9 दिसंबर को चंद्रमा आपकी राशि से चौथे भाव में होगा, घर-परिवार और मानसिक शांति पर ध्यान देना पड़ेगा, ऑफिस का काम घर न ले जाएं. 10 दिसंबर से चंद्रमा पंचम भाव में आएगा, रचनात्मकता और नई योजनाएं दिमाग में आएंगी. जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं, 11-12 दिसंबर बहुत शुभ है, इंटरव्यू या मीटिंग में आपकी बात का वजन रहेगा. व्यापारियों को अचानक बड़ा ऑर्डर या फायदा हो सकता है, पर कागजी काम ध्यान से करें.

मिलेंगे नए निवेश के मौके

आर्थिक मामलों में 9 दिसंबर तक खर्चा ज्यादा रहेगा, विशेषकर स्वास्थ्य या वाहन पर. 10 दिसंबर के बाद धनागमन के योग मजबूत हैं. पुराना उधार वापस आ सकता है या कोई नया निवेश का मौका मिलेगा. शेयर मार्केट या सट्टे में 13-14 तारीख को सावधानी बरतें, लालच न करें.

विवाहितों को जीवन में मिलेगा सुख

प्रेमी युगलों के लिए यह सप्ताह रोमांचक है. 8-10 दिसंबर तक पुरानी बातें फिर से उभर सकती हैं, शांति से सुलझाएं. विवाहित लोगों को जीवनसाथी से भरपूर सहयोग मिलेगा, पर 11 दिसंबर को छोटी-मोटी तनातनी हो सकती है. एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें. सिंगल वृश्चिकों को 12-13 दिसंबर को किसी खास व्यक्ति से मुलाकात के प्रबल योग हैं, आंखें खुली रखें.

उपाय के लिए मंगलवार को हनुमान जी को लाल फूल और सिंदूर चढ़ाएं. रोज सुबह सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं.