
सिंह राशि वाले जातक इस सप्ताह अपनी सेहत को दुरुस्त रखने का प्रयास करें. इसके लिए योग करें और नित्य सैर पर जाएं. ज्योतिष के अनुसार इस सप्ताह आपको आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय ढंग से बीतेगा. चलिए विस्तार से जानते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है.
स्वास्थ्य का रखें खास ख्याल
सिंह राशि के जातक इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें. सेहत को और बेहतर बनाने के लिए नित्य योग करें. बाहर का खाना खाने से परहेज करें. छोटी मोटी स्वास्थ्य समस्याएं आपको परेशान कर सकती है. सर्दी जुकाम की समस्या रह सकती है. हालांकि घबराने की आवश्यकता नहीं सप्ताह के मध्य तक स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा.
धन की हानि हो सकती है
इस सप्ताह आपको आर्थिक रूप से परेशान रहना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर कोई आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है. ऐसे में आप अपने सामान का ख्याल रखें और सामान की सुरक्षा को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें. धन की हानि भी हो सकती है. सप्ताह के अंत तक इन समस्याओं से निजात मिलता दिखाई दे रहा है.
परिवार के सदस्यों से मिलेगा सहयोग
पूरे सप्ताह आपको अपने भाई-बहनों से सहयोग मिलता रहेगा और आप अपना पारिवारिक जीवन सुख-शांति से व्यतीत कर सकेंगे. मित्रों से सहयोग मिलता दिखाई दे रहा है. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. अपने पार्टनर से मन की बात आप कह पाएंगे. विदेश से संबंधित व्यवसाय करने वाले लोगों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. जो जातक अभी शिक्षा की क्षेत्र में हैं उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है. हालांकि इस समय उन सभी लोगों से दूरी बनाकर रखें जो बेकार की बातों में आपका समय बर्बाद कर सकते हैं.
महाउपाय
सिंह राशि के जातक इस सप्ताह आदित्य हृदयम का प्रतिदिन जाप करें.