वृषभ
वृषभ वृषभ राशि वाले जातक इस सप्ताह की शुरुआत में किसी नए काम की ओर जा सकते हैं. 18 जुलाई से 24 जुलाई तक के बीच में परिवार में शुभ और मंगल कार्य होने के योग हैं. अभी भी स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति पर ध्यान बनाये रखें. इसके अलावा दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करने से बचाव करें. साथ ही जो भी काम आपके रुके हुए होंगे या जिस काम को आप कबसे पूरा करना चाहते थे वो इस सप्ताह के अंत में पूरा हो जायेगा.
बता दें, इस सप्ताह शनिवार का दिन आपके लिये सबसे उत्तम होगा.
व्यवसाय और कारोबार में मेहनत का फल मिलेगा
इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को उनकी मेहनत का फल जरूर मिलगा. हालांकि, सप्ताह की शुरुआत में कुछ अड़चने आ सकती हैं लेकिन आप बाद तक अपनी सूझबूझ से उन सभी अड़चनों जो पार करके अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब होंगे.
व्यवसाय और कारोबार में 18 जुलाई से 24 जुलाई तक के समय में आपको कुछ गुड न्यूज़ भी मिल सकती है. यहां तक कि आपका आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा.
घर में रहेगा ख़ुशी का माहौल
आपको बताते चलें इस सप्ताह आपके घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा. आप जो भी कोई निर्णय लेंगे उसमें आपको अपने परिवार वालों का पूरा सहयोग मिलेगा. और उन्हीं की बदौलत आप किसी भी नए काम हो हंसी-ख़ुशी से कर पायेंगे. अनुमान है कि आप इस सप्ताह कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं.
उपाय के रूप में हर दिन स्फटिक से बने शिवलिंग की पूजा सफेद चंदन से कर सकते हैं. इसके साथ ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप करने से भी फायदा होगा.