
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (14-20 जुलाई 2025) मिश्रित फलदायी रहेगा. न बहुत ज्यादा लाभ होगा न ही काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. इस सप्ताह किस्मत बहुत साथ नहीं देगी इसलिए किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी. इस सप्ताह करियर और आर्थिक मामलों में वृषभ राशि वालों को स्थिरता देखने को मिल सकती है. इस सप्ताह आत्मविश्वास बनाए रखें. कोई भी निर्णय सोच-समझ कर लें. ऐसा करने से आपको सफलता मिलेगी.
मानसिक तनाव से होना पड़ सकता है दो-चार
वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह शारीरिक और मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है. इस सप्ताह पुरानी बीमारियां दोबारा उभर सकती हैं. इन रोगों के उपचार पर आपको काफी धन खर्च करना पड़ सकता है. इसके कारण आपको आर्थिक समस्या हो सकती है. किसी से पैसे उधार लेने पड़ सकते हैं. सेहत को ठीक रखने के लिए रोज योग और व्यायाम करें. बाहर का खाना खाने से बचें. अपनी दिनचर्या को नियमित रखें.
करनी होगी कड़ी मेहनत
वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह दीर्घावधि निवेश करने से बचना होगा. करियर में उन्नति के लिए आपको अपने कौशल में वृद्धि करनी होगी. इसके साथ ही कड़ी मेहनत करनी होगी. यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो किसी भी काम को समय पर पूरा नहीं कर पाएंगा. बिजनेस और व्यवसाय से जुड़े लोगों को पुराने संपर्कों का लाभ मिल सकता है. यदि आप साझेदारी में बिजनेस कर रहे हैं तो सतर्क रहें. इस सप्ताह वृषभ राशि के कुछ जातक भमि से संबंधित निर्णय ले सकते हैं.
मन रह सकता है कुछ उदास
वृषभ राशि वालों का इस सप्ताह मन कुछ उदास रह सकता है. ऐसे में अपने घर-परिवार और दोस्तों के साथ अधिक समय बिताएं. कहीं घूमने के लिए बाहर भी जा सकते हैं. इस सप्ताह कुछ भी गलत करने से बचें. धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. इस सप्ताह वृषभ राशि वाले जातक के पारिवारिक माहौल में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. प्रेम संबंधों में गलतफहमी हो सकती है. ऐसे में अपने लव पार्टनर से धैर्यपूर्वक बातचीत करें.
प्रतियोगी-परीक्षा में सफलता के लिए करने होंगे ये काम
वृषभ राशि के वे जातक जो कानून, हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स, सामाजिक सेवा क्षेत्र की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह अपनी शिक्षा के प्रति अपना कुछ अतिरिक्त धन खर्च करना होगा. किसी भी प्रतियोगी-परीक्षा में सफलता के लिए ईमानादारी से पढ़ाई करें.
उपाय: किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप नियमित रूप से 33 बार ॐ भार्गवाय नम: मंत्र का जाप करें. मां लक्ष्मी को शुक्रवार के दिन सफेद फूल अर्पित करें और ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.