scorecardresearch

Taurus Weekly Horoscope 28 July-3 August 2025: वृषभ राशि वालों की इस सप्ताह चमकेगी किस्मत... आय के बनेंगे नए स्रोत... व्यापार में होगा लाभ... विदेश में पढ़ाई करने का सपना हो सकता है सच 

Taurus Saptahik Rashifal: वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की कमी नहीं होगी. आय के कई स्रोत बनेंगे. व्यवसाय-व्यापार में लाभ होगा. विदेश में जाकर पढ़ाई करने का सपना इस सप्ताह सच हो सकता है. यहां विस्तार से जानिए वृषभ राशि का साप्ताहिक राशिफल.   

Taurus Weekly Horoscope Taurus Weekly Horoscope

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (28 जुलाई-3 अगस्त 2025) फलदायी रहेगा. इस सप्ताह भाग्य साथ देगा, जिससे हर कार्य में सफलता मिलेगी. आय को कई स्रोत बनेंगे, जिससे धन की कमी नहीं होगी. वृषभ राशि के वैसे जातक, जो व्यवसाय और व्यापार में हैं, उन्हें अच्छा-खासा लाभ मिलेगा. नौकरी करने वालों को तरक्की मिलने की संभावना है.  

सेहत का रखें ध्यान 
वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि इस सप्ताह आपका प्रतिरक्षा-तंत्र बेहद कमजोर रहने की संभावना है. मधुमेह और त्वचा संक्रमण जैसी परेशानियां हो सकती हैं. मुंह और सांस से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है. ऐसे में खुद से दवा न लें. डॉक्टर से उचित सलाह जरूर लें. बाहर का खाना न खाएं. रोज योग और व्यायाम करें. 

लंबे समय के निवेश में होगा फायदा
इस सप्ताह आपकी चंद्र राशि से शनि के ग्‍यारहवें भाव में होने के कारण इस सप्ताह यदि आप लंबे समय के लिए कहीं पैसा निवेश करेंगे तो अच्छा-खासा मुनाफो हो सकता है. कहीं भी पैसा निवेश करने से पहले घर के बड़े-बुजुर्गों से सलाह-मशवरा जरूर लें. आप इस सप्ताह रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं. इस सप्ताह व्यापार-व्यवसाय करने वालों को काभी लाभ होगा. आय के कई स्रोत बनेंगे, जिससे लक्ष्मी का आगमन होगा. 

सम्बंधित ख़बरें

नौकरी में तरक्की के योग 
वृषभ राशि के वैसे जातक जो नौकरी कर रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह तरक्की मिल सकती है. ऑफिस में आपके कार्य से आपका बॉस काफी खुश रहेगा. आप हर कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.  जो लोग विदेश से जुड़ा व्यापार करते हैं, उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने में कुछ कानूनी पचड़े के चलते परेशानी हो सकती है. ऐसे में अपने दस्तावेज पहले से ही तैयार करके रख लें ताकि आप इस परेशानी से अपना बचाव कर सकें. 

परिवार और दोस्तों का मिलेगा सहयोग
वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह परिवार और दोस्तों का हर कार्य में पूरा सहयोग मिलेगा. आपके सामने जब भी कठिनाई आएगी, आपके दोस्त और घरवालों उससे मुकाबला करने में पूरा सहयोग करेंगे. इस सप्ताह प्रतिष्ठित और अनुभवी व्यक्तित्वों का सान्निध्य आपके लिए शुभ और प्रेरणादायक सिद्ध होगा.

प्रेम संबंधों में बनाए रखें पारदर्शिता 
वृषभ राशि के वैसे जातक जो किसी से प्रेम संबंध में हैं तो उन्हें अपने प्रेम संबंधों में पारदर्शिता बनाए रखनी होगी. ऐसा नहीं करने पर आप दोनों के बीच गलतफहमी पैदा हो सकती है. इस सप्ताह अपने लव पार्टनर को कहीं छुट्टी पर ले जाएं या उन्हें सरप्राइज गिफ्ट दें. इस सप्ताह अविवाहित जातकों के लिए कोई नया रिश्ता आ सकता है. इस सप्ताह दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. हर कार्य में पति को पत्नी का साथ मिलेगा. 

विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहेगा यह सप्ताह
प्रतियोगी-परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. उन्हें कहीं से अच्छे समाचार मिल सकते हैं. वृषभ राशि के वैसे जातक जो विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, उनका सपना इस सप्ताह सच हो सकता है.  विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें इस सप्ताह सफलता कदम चूमेगी. 

उपाय: किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप नियमित रूप से 33 बार ॐ श्रीं लक्ष्‍मीभ्‍यो नम: मंत्र का जाप करें.