scorecardresearch

Taurus Weekly Horoscope 3-9 November 2025: वृषभ राशि वालों के मान-सम्मान में इस सप्ताह होगी वृद्धि, अटके धन की हो सकती है प्राप्ति, आर्थिक स्थिति रहेगी अच्छी 

Taurus Saptahik Rashifal: वृषभ राशि के जातकों को मां लक्ष्मी की कृपा के कारण इस सप्ताह धन की कमी नहीं होगी. इस सप्ताह अटके धन की प्राप्ति हो सकती है. इस सप्ताह मान-सम्मान में वृद्धि के योग बन रहे हैं. 

Taurus Weekly Horoscope Taurus Weekly Horoscope

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (3-9 नवंबर 2025) फलदायी रहेगा. इस सप्ताह ईमानदारी से कार्य करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. वृषभ राशि वालों के मान-सम्मान में इस सप्ताह वृद्धि होने के योग हैं. नौकरी से लेकर व्यवसाय में तरक्की मिल सकती है. घर-परिवार में इस सप्ताह खुशहाली रहेगी. 

स्वास्थ्य रहेगा अच्छा 
वृषभ राशि वालों का स्वास्थ्य इस सप्ताह कुल मिलाकर अच्छा रहेगा. केतु देव आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में मौजूद होंगे और इसके परिणामस्वरूप इस हफ्ते आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आने की आशंका न के बराबर ही रहेगी. जिसके चलते अधिकांश समय आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे. आप भौतिक और मानसिक दोनों पक्षों से सबल रहेंगे और ऊर्जा के साथ एक उत्तम और स्वस्थ जीवन का आनंद ले पाएंगे. हालांकि, आपको कुछ घबराहट की शिकायत रह सकती है क्योंकि राहु महाराज आपकी चंद्र राशि के दसवें भाव में स्थित होंगे, इसलिए समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श अवश्य लेते रहें, ताकि आप अपने अच्छे स्वास्थ्य का आनंद ले पाए.
 
मिल सकती है कोई नई जिम्मेदारी 
इस सप्ताह नौकरी-पेशा जातकों को ऑफिस में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. ऐसे में अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें और महत्वपूर्ण कार्यों को पहले पूरा करें. सहकर्मी शांत, विश्वसनीय सुझावों पर अच्छा फीडबैक दे सकते हैं. यदि इस सप्ताह कोई नया प्रोजेक्ट आता है तो रिसोर्सेज और समय-सीमा की जांच करने के बाद ही हां कहें. कार्यस्थल पर इस सप्ताह आपके खिलाफ कई मजबूत ताकतें षडयंत्र कर रही हैं, इसलिए ऐसे कदम उठाने से आपको बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो. क्योंकि इससे आप खुद को अत्यधिक तनाव ग्रस्त कर सकते हैं, जिसका नकारात्मक असर पारिवारिक जीवन पर भी पड़ेगा.

धन की रहेगी आवाजाही 
इस सप्ताह यूं तो धन की आवाजाही रहेगी, लेकिन आपको सप्ताह के अंत में महसूस हो सकता है कि आपने अपना काफी धन जाया कर दिया. इसलिए हर अवसर का उचित लाभ उठाते हुए धन कामने की ओर ही अपने प्रयास जारी रखें. इस सप्ताह अटके धन की प्राप्ति हो सकती है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी. यदि आप रुके हुए अपने कार्यों को शुरू करने का सोच रहे थे तो, उसके लिए ये सप्ताह थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है. क्योंकि आपको इस सप्ताह भी पूर्व के अधूरे पड़े कार्यों को पुनः शुरू करने में कठिनाइयां आ सकती है. जिससे आपका मनोबल तो प्रभावित होगा ही, साथ ही आपके करियर की गति धीमी होने के योग भी बन सकते हैं.

कल पर न छोड़ें पढ़ाई
इस सप्ताह छात्र-छात्राओं को इस बात को अच्छी तरह समझने की जरूरत होगी कि किसी भी पाठ के अभ्यास को कल तक के लिए टालने से कभी किसी का भला नहीं होता, क्योंकि ऐसा करते-करते सप्ताह के अंत में बहुत से पाठ इकट्ठा हो सकते है. ऐसे में आपको भी अब बिना देरी किए अपने शिक्षकों की मदद से उन्हें पढ़ना शुरू कर लेना चाहिए.

इस सप्ताह जरूर करें ये उपाय 
1. उपाय: प्रतिदिन ॐ शुक्राय नमः का 24 बार जाप करें.
2. शुभ रंग: श्वेत और चांदी जैसा धूसर
3. शुभ अंक: 6