scorecardresearch

Amit Shah Horoscope 2026: नया साल अमित शाह के लिए कैसा रहेगा? क्या कहते हैं सितारे

साल 2026 सूर्य का साल है. इस साल देश के गृह मंत्री अमित शाह के लिए कैसा रहेगा? उनका राजयोग क्या कहता है? अपने शत्रुओं को वो कैसे नाश करेंगे? अमित शाह की सेहत कैसे रहेगी? चलिए जानते हैं.

Amit Shah Horoscope 2026 Amit Shah Horoscope 2026

साल 2026 उम्मीदें लेकर आ रहा है. हर कोई चाहता है कि नया साल उनके लिए बेहतर होग. कई लोग ये भी जानना चाहते हैं कि देश पर राज करने वाले लीडर्स के लिए साल 2026 कैसा रहेगा? गृह मंत्री अमित शाह के लिए साल 2026 कैसा रहेगा? उनकी सेहत कैसी रहेगी? उनकी कुंडली में क्या है?

क्या कहता है राजयोग?
ज्योतिषाचार्य प्रतीक भट्ट ने कहा कि शहंशाह अमित शाह.  गृह मंत्री अपना धर्म निभाएंगे. वो देश की लंबी सेवा करेंगे. जिस वजह से उनको चाणक्य का नाम मिला है, वो उसे करते रहेंगे. राजयोग का जबरदस्त योग है. शत्रुओं का नाश करेंगे. जो सिर उठाएगा, उसे कुंडली द्वारा नष्ट कर दिया जाएगा. सूर्य का साल होने की वजह से उनकी वाणी में भी निखार आएगा. साल 2026 में उनके तरकश से ऐसा तीर निकलेगा, जो भारत की दशा और दिशा बदल देगा. अमित शाह साल 2026 में कुछ ऐसी नीतियां लाएंगे, जिससे देश जगतगुरू की तरफ बढ़ता नजर आएगा.

सेहत पर ध्यान देना होगा- नंदिता पांडेय
ज्योतिषाचार्य नंदिता पांडेय ने बताया कि अमित शाह पर साढे साती का योग चल रहा है. उनको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. इसके अलावा उनका गुरु पावरफुल हैं. उनकी अंतरदशा शनि की चल रही है. जिसकी वजह से उनके सामने कोई दुश्मन टिक नहीं पाएगा. उन्होंने बताया कि गठबंधन में ध्यान देना होगा.

अमित शाह के लिए क्या रहेगा चैलेंज?
अमित शाह के लिए मई का महीना चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य आचार्य राज मिश्रा के मुताबिक कैबिनेट विस्तार को लेकर इनको चुनौतियों को सामना करना पड़ सकता है. सहयोगियों की नाराजगी को दूर करना सबसे बड़ी चुनौती होगी.

ज्योतिषाचार्य प्रतीक भट्ट के मुताबिक अमित शाह की सेहत की समस्याएं सामने आएंगी. जिसकी वजह से वो परेशान रहेंगे.

ये भी पढ़ें: