scorecardresearch

Relationship Horoscope 2026: परिवार, शादी, प्यार, रिश्ते... किस राशि के लिए कैसा रहेगा नया साल?

साल 2026 का आगाज होने वाला है. नए साल में रिश्ते कैसे रहेंगे? विवाह का कैसा योग है? प्रेम संबंध कैसे रहेंगे. किस राशि वालों के लिए नए साल कैसा रहेगा? किसे प्यार में सफलता मिलेगी. विवाह में संवाद की कमी से दिक्कतें हो सकती हैं. इसलिए नए साल में संवाद रखना जरूरी है.

Relationship Horoscope 2026 Relationship Horoscope 2026

साल 2026 का आगाज होने वाला है. नया साल से हर किसी को अपने जीवन में नई ऊर्जा की उम्मीदें हैं. इस साल सभी चाहते हैं कि वो कुछ बड़ा करें. उनका करियर चमके, पारिवारिक जीवन खुशहाल रहे, तो नए साल में कैसे रहेंगे आपके रिश्ते? शादी पर क्या कहते हैं सितारे? किन उपायों से बढ़ेगी संबंधों में मधुरता? किस राशि वालों के लिए प्यार और परिवार के लिए 2026 का साल कैसा रहेगा.

मेष राशि-
इस राशि वालों के लिए नया साल रिश्तों के लेकर बेहतर रहने वाला है. नए रिश्ते बन सकते हैं. ऑफिस में अधिकारियों से रिश्ते बेहतर होंगे. हालांकि जल्दबाजी से बचना होगा. शादी के योग हैं.

वृषभ राशि-
इस राशि वालों के लिए विवाह के लिए ये साल शुभ है. काफी समय विवाह के लिए प्रयासरत लोगों की शादी हो सकती है. रिश्तों में स्थिरता आएगी. भरोसा बढ़ेगा. शुक्रवार को सफेद मिठाई का दान करें.

मिथुन राशि-
जातकों को किसी भी सूरत में कम्युनिकेशन ब्रेक नहीं करना है. जातकों की शादी में थोड़ी देरी हो सकती है. लेकिन नतीजे सुखद होंगे. प्रेम संबंध बेहतर रहेगा. तुलसी माता की पूजा करना लाभदायक होगा.

कर्क राशि-
इस राशि वालों के लिए रिलेशनशिप बेहतर रहेगा. भावनात्मक जुड़ाव होगा. जातकों के अफेयर को घरवालों की रजामंदी मिलेगी. प्रेम विवाह के प्रबल योग बन रहे हैं. प्रेम विवाह हो सकता है.

सिंह राशि-
रिश्तो में इस राशि वालों को घमंड से बचना होगा. अगर जातक प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो अपने माता-पिता को साथ लेकर चलना होगा. इस साल जातकों के रिश्तों में तल्खी आ सकती है. जातकों के जीवन में आकर्षण रहेगा, लेकिन ठहराव नहीं कम रहेगा. जातकों को रिश्तों में झुककर चलना पड़ेगा. इससे रिश्ते बने रहेंगे. कुल मिलाकर साल के अंत में रिश्तें बेहतर रहेंगे.

कन्या राशि-
इस राशि वालों के लिए अप्रैल से जुलाई तक का समय रिश्तों के लिए ठीक नहीं है. इस समय गलतफहमियां हो सकती हैं. विवाह में माता-पिता या बुजुर्ग की बात मानकर ही निर्णय लीजिएगा. प्रेम विवाह में अगर पार्टनर जाना चाहता है तो उसे जाने दें.

तुला राशि-
जातकों के लिए साल 2026 बेहतरीन है. इस राशि वालों के लिए साल 2025 में जो चीजें छूट गई हैं, वो साल 2026 में मिल जाएंगी. यह साल प्यार, रिश्तों के लिए शानदार है. नए रिश्ते बन सकते हैं. सोच-समझकर निर्णय लेना होगा. शुक्रवार को लक्ष्मी जी की पूजा करें.

वृश्चिक राशि-
इस राशि वालों को गुप्त रिश्तों से बचना होगा. उससे परेशानी हो सकती है. गुस्सा रिलेशनशिप में दिक्कतें पैदा कर सकती हैं. वैवाहिक जीवन में तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप होने से दिक्कत हो सकती है. एक्स्ट्रा मैरिटल की संभावना है. जातकों को पूजा-पाठ पर ध्यान देना होगा.

धनु राशि-
इस राशि के जातकों के लिए यात्रा शुभ साबित हो सकती है. यात्रा में प्यार हो सकता है. यात्रा में प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं. ये साल बहुत अच्छा है. ढइया के साल में ये साल बहुत अच्छा है. रिश्तों में ठहराव आएगा. जिनकी शादी नहीं हो रही है, उनको केले के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए.

मकर राशि-
इस राशि वालों के लिए नया साल रिलेशनशिप के लिए शानदार रहेगा. रिश्तों में स्थिरता आएगी. ऑफिस में आकर्षण हो सकता है. लेकिन विवाह में परिवार के खिलाफ नहीं जाना है. शनिवार को काले तिल का दान करना चाहिए.

कुंभ राशि-
इस राशि वालों के लिए प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं. दोस्ती प्यार में बदल सकती है. लेकिन कुंडली मिलवाना जरूरी है. विवाह पर सोच-समझकर फैसला करना चाहिए. शनिवार को कपड़े और कंबल का दान करना चाहिए.

मीन राशि-
इस राशि वालों के लिए रिश्तों में बेहतरी दिखाई दे रही है. जातक रोमांटिक और भावुक रहेंगे. विवाह के योग अच्छे हैं. अच्छा जीवनसाथी मिलेगा. प्रेम में अच्छा समय है. पार्टनर की वजह से भाग्य उदय होगा. चने की दाल का दान करना चाहिए. गुरुवार को पीला दाल दान करें.

ये भी पढ़ें: