Astrological Solutions for Marital Discord
Astrological Solutions for Marital Discord
ज्योतिष शास्त्र में पति-पत्नी के रिश्तों में तालमेल की कमी, स्वास्थ्य समस्याएं, परिवार के हस्तक्षेप और प्रेम विवाह के बाद की चुनौतियों पर चर्चा की गई. ज्योतिष के अनुसार पति-पत्नी के राशियों में ग्रह मैत्री की कमी उनके विचारों में मतभेद का कारण बन सकती है. सूर्य और शनि जैसे ग्रहों की शत्रुता से रिश्तों में तनाव बढ़ता है. विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि शिवलिंग पर जल अर्पित करना और 'नमः शिवाय' का जप करना रिश्तों में तालमेल बढ़ा सकता है. हर सोमवार को सफेद वस्तुओं का दान करना चाहिए. बैडरूम में सफेद फूल लगाएं या सफेद फूलों के चित्र.
जब विवाह के बाद पति-पत्नी को दूर-दूर रहना पड़े
जब विवाह के तुरंत बाद शनि या राहु की दशा आ जाय तो पति-पत्नी को दूर-दूर रहना पड़ता है. यहां करियर या नौकरी के कारण दूर रहना पड़ता है. काफी प्रयासों के बावजूद भी पति-पत्नी एक साथ नहीं रह पाते.
उपाय: पति-पत्नी को नियमित रूप से मधुराष्टक का पाठ करना चाहिए. हर शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. अपने शयन कक्ष में उत्तर की दीवार पर पति-पत्नी का संयुक्त चित्र लगाना चाहिए.
जब विवाह के बाद पति-पत्नी का स्वास्थ्य समस्याएं दे रहा हो
पति-पत्नी में से कोई एक मंगली हो या दोनों की राशियों के तत्व अलग-अलग हों तो इस तरह की समस्या पैदा होती है. पत्नी का बृहस्पति ज्यादा ख़राब हो तो भी यह समस्या हो जाती है.
उपाय: घर में हर मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें. पूजा के स्थान पर भगवान शिव और माता पार्वती की स्थापना करें. पत्नी नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा करे. तुलसी के पौधे के नीचे दीपक जलाएं.
जब विवाह के बाद पति-पत्नी के जीवन में परिवार वालों का हस्तक्षेप हो
आम तौर पर चंद्रमा के खराब होने पर ऐसी समस्या होती है. जिसका चंद्रमा खराब होता है, उसी के परिवार वालों का हस्तक्षेप ज्यादा होता है. मंगल के कारण कभी-कभी इसमें अलगाव और मुकदमेबाजी की नौबत आ जाती है.
उपाय: घर में ढेर सारे फूलों के पौधे लगाएं. अपने शयनकक्ष और किचन को साफ-सुथरा रखें. घर में सूर्य के प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करें. घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का वंदनवार लगाएं.
प्रेम विवाह के बाद की चुनौतियां
प्रेम विवाह में पंचम भाव की भूमिका विवाह के बाद बढ़ जाती है, जिससे सोचने-समझने की क्षमता बढ़ती है. विशेषज्ञों ने बताया कि विवाह के तुरंत बाद मंगल या केतु की दशा आने से रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है.
सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए सुबह-शाम पूजा, घर में गुगल या चंदन की धूप जलाना और टूटी चूड़ियों को घर से हटाने जैसे उपाय सुझाए गए. इन उपायों से घर में सकारात्मकता और आनंद बना रहता है.