
जीवन में प्रयोग किए जाने वाली बहुत सारी महत्वपूर्ण वस्तुओं में से एक वस्तु जूता और चप्पल है. शैलेंद्र पांडे बता रहे हैं कि जूते-चप्पल से आपके जीवन का आपके भाग्य का क्या संबंध है और जूते-चप्पल के प्रयोग में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
मीन राशि से होता है पैरों का संबंध
पैरों का संबंध मीन राशि से होता है. इसके अलावा शनि और राहु भी आपके पैरों से पैरों के स्थान से संबंध रखते हैं. जैसे ही आप जूते-चप्पलों का प्रयोग करते हैं, वैसे ही शनि और राहु सक्रिय हो जाते हैं. गलत तरीके से जूते- चप्पलों का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आप बिना सोचे-विचारे गलत तरीकों से जूते-चप्पल का प्रयोग करेंगे तो आपको स्वास्थ्य, यश और धन इन तीनों की समस्या परेशान करेगी. कहने का मतलब है कि आपके जूते- चप्पल पहनने से आपके स्वास्थ्य का, आपके नाम और यश का और आपके धन का सीधा संबंध है.
जूतों का रंग और ग्रहों का संबंध
जूतों का संबंध मुख्यतः शनि और राहु से होता है. अब जानते हैं कि जूतों का रंग आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है. फैशन में लोग तमाम रंगों के जूते पहनते हैं. लाल, हरा, नीला, पीला, अलग-अलग रंग के जूते अलग-अलग ग्रहों से संबंध रखते हैं।. जूते -चप्पल से शनि और राहू का संबंध होता है इसीलिए पैरों में काले, भूरे या नीले रंग के जूते पहनना ज्यादा उत्तम है. फिर भी अगर आप किसी और रंग का जूता पहनते हैं जैसे लाल रंग का पहनते हैं, हरे रंग का पहनते हैं तो ये देख लें कि कहीं उस रंग का ग्रह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण तो नहीं है.
...तो हरे रंग के जूते मत पहनिए
आपकी कुंडली में बुद्ध बहुत अच्छा है तो हरे रंग के जूते मत पहनिए. आपकी कुंडली में मंगल बहुत अच्छा है तो लाल रंग के जूते मत पहनिए. भूलकर भी पैरों में पीले रंग के जूते-चप्पल न पहने. पीला रंग बृहस्पति का है और बृहस्पति सर्वाधिक पवित्र ग्रह हैं इसीलिए पीले रंग के जूते-चप्पल पैरों में नहीं पहनने चाहिए. यदि आप पीले रंग के जूते-चप्पल पहनेंगे तो इससे आपको जीवन में अपयश मिलेगा, दरिद्रता मिलेंगे और जीवन में बाधा पैदा होगी. इसको पहनने से जीवन में बृहस्पति खराब होगा. बेवजह का अपयश, बेवजह के तनाव और बेवजह की चिंता आपको परेशान कर सकती है.
जूते-चप्पल का इस्तेमाल करने में बरतें सावधानियां
अब आपको बताते हैं कि जूते-चप्पल का प्रयोग करने में किन नियमों का और किन सावधानियों का पालन करना चाहिए. किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. जूते-चप्पल आप जब भी पहने हमेशा झाड़ करके साफ करके तब पहनें. यदि गंदे जूते, चप्पल या फूल वाले जूते-चप्पल पहनते हैं तो बेवजह की दौड़भाग आपकी बढ़ेगी. जूते चप्पलों को घर में सही स्थान पर सही तरीके से रखें. जूते-चप्पलों को इधर-उधर मत फेंकिए. यदि आप जूते-चप्पलों को इधर-उधर फेंकेंगे तो आप धन की बचत नहीं कर पाएंगे.
जूते-चप्पल का दान
अगर जीवन में रोजगार की समस्या है आपको करियर में नौकरी में दिक्कते है, व्यापार में दिक्कत है. आप करियर में बदलाव चाहते हैं तो शनिवार को जूते या चप्पलों का किसी निर्धन व्यक्ति को दान करिए. यदि आपको रोजगार की दिक्कत है और आप जूते-चप्पल का दान करें तो आपके लिए बहुत बेहतर होगा.