scorecardresearch

Budh Shani Margi 2025: शनि-बुध करेंगे मालामाल! 500 साल बाद बने इस महासंयोग से किस राशि को होगा फायदा, किस राशि का होगा नुकसान?

शनि 28 नवंबर को वक्री से मार्गी हो रहे हैं. जबकि 29 नवंबर को बुध भी तुला राशि में मार्गी हो रहे हैं. माना जा रहा है कि 500 साल बाद ये संयोग बना है, जब बुध और शनि दोनों सीधी चाल चलेंगे. बुध-शनि की सीधी चाल का किस राशि पर क्या प्रभाव होगा. किसे धन लाभ होगा?

Budh Shani Margi 2025 Budh Shani Margi 2025

ग्रह-नक्षत्रों की चाल हमारे जीवन के हर पहलू पर असर डालती है. इस नजरिए से देखा जाए तो बुध-शनि की हलचल ज्योतिष की दुनिया में बेहद दुर्लभ संयोग लेकर आ रही है. 138 दिन बाद शनि वक्री से मार्गी हो रहे हैं. हम आपको बता दें कि मार्गी का अर्थ सीधी चाल है. यानी शनि 28 नवंबर को वक्री से मार्गी हो रहे हैं. यहां संयोग ये है कि 29 नवंबर को बुध भी तुला राशि में मार्गी हो रहे हैं. ज्योतिष में दोनों ही कर्म प्रधान ग्रह हैं, जो हमारे फैसलों पर, हमारी मनोदशा पर असर डालते हैं. माना जा रहा है कि 500 साल बाद ये संयोग बना है, जब बुध और शनि दोनों सीधी चाल चलेंगे. बुध-शनि की सीधी चाल का किस राशि पर क्या प्रभाव होगा. किसे धन लाभ होगा? किसे तरक्की मिलेगी?

कब बन रहा है ये दुर्लभ महासंयोग?
न्याय के देवता शनि 28 नवंबर को सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर मार्गी हो रहे हैं. वहीं, बुध 29 नवंबर, रात 11 बजकर 7 मिनट से मार्गी होंगे. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो ये बेहद दुर्लभ स्थिति है जब बुध और शनि दोनों सीधी चाल चलेंगे. इस स्थिति से रोजगार, कारोबार, परिवार हर क्षेत्र में सफलता के योग हैं. दरअसल शनि और बुध दोनों ही बेहद प्रभावी ग्रह माने गए हैं. शनि जहां न्याय, कर्म, अनुशासन, आयु और धैर्य के कारक हैं. वहीं, ग्रहों के राजकुमार बुध बुद्धि, तर्क, वाणी, व्यापार और संचार के कारक हैं. यही वजह है कि इन दोनों ग्रहों की स्थिति का गहरा ज्योतिषीय असर माना गया है.

किस राशि पर क्या होगा असर?
यह दु्र्लभ संयोग है कि बुध और शनि दोनों सीधी चाल चलेंगे. चलिए आपको बताते हैं कि किस राशि पर इसका क्या असर होगा?

मेष राशि-
मेष राशि के जातकों की बाधाएं दूर होंगी. जातकों की योजनाओं में तेजी आएगी. जातकों को ससुराल पक्ष से सोच-समझकर बात करनी होगी. जातकों को वित्तीय लाभ हो सकता है. अचानक धन लाभ भी हो सकता है. शनि की सीधी चाल से करियर में सफलता मिल सकती है. जातकों को आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

वृषभ राशि-
इस राशि के जातकों के रुके हुए काम पूरे होंगे. जातक लेनदेन के मामले सुलझाएंगे. जातकों के पास कुछ ऑफर आ सकता है. जातकों को सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. शनि की सीधी चाल की वजह से जातकों को निवेश में सावधानी बरतनी होगी.

मिथुन राशि-
इस राशि के जातकों को ऑफिस में थोड़ा ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. अच्छे संवाद से संबंध मुधर होंगे. जातक इस दौरान विवाद से दूर होंगे. जातकों के प्रॉपर्टी से संबंधित काम बन जाएंगे.

कर्क राशि-
शनि की सीधी चाल से इस राशि के जातकों के परिवार में  रिश्ते अच्छे होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. संबंधों में सुधार होगा. रुके हुए काम तेजी से आगे बढ़ेंगे. बुध की सीधी चाल से इस राशि के जातकों को कार्यस्थल पर सफलता मिल सकती है.

सिंह राशि-
शनि की सीधी चाल से सिंह राशि के जातकों को बोलते समय थोड़ा ध्यान रखना होगा. वाणी से वाद-विवाद हो सकता है. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. सेहत संबंधी दिक्कतों में सुधार होगा. बुध की सीधी चाल से सिंह राशि के संबंधों में सुधार होगा.

कन्या राशि-
बुध की सीधी चाल से कन्या राशि के जातकों का भावनात्मक संबंध बेहतर होंगे. जातकों के संपत्ति से जुड़े मामलों का निपटारा होगा. 

तुला राशि-
शनि की सीधी चाल से तुला राशि के जातकों को आहार पर ध्यान देना होगा. जातकों के रुके हुए काम पूरे होंगे. जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. बुध की सीधी चाल से इस राशि के जातकों के लिए यात्रा का योग बन रहा है. जातकों को पुराने संबंधों से लाभ होगा.

वृश्चिक राशि-
शनि की सीधी चाल से वृश्चिक राशि के जातकों के रुके हुए काम पूरे होंगे. जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. संबंधों में सुधार होगा. बुध की सीधी चाल से जातकों में आर्थिक स्थिरता आएगी. जातकों को रुका हुआ धन मिल सकता है. परिवार से वाद-विवाद हो सकता है.

धनु राशि-
शनि की सीधी चाल से धनु राशि के जातकों को निवेश से फायदा होगा. पारिवारिक संपत्ति से जुड़े विवाद का निपटारा होगा. जातकों को सेहत पर ध्यान देना होगा. बुध की सीधी चाल से से धनु राशि वालों का खर्च बढ़ेगा. बच्चों के साथ घूमने जा सकते हैं. जातकों को सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. जातकों को आत्मविश्वास बढ़ेगा. जातकों के अधूरे काम पूरे होंगे.

मकर राशि-
बुध की सीधी चाल से मकर राशि के जातकों के पेंडिंग केस सुलझेंगे. मानसिकता स्थिरता आएगी. शनि की सीधी चाल से आत्मविश्वास बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कारोबार में रुकावटें दूर होंगी.

कुंभ राशि-
बुध की सीधी चाल से इस राशि वालों के लिए पुराने संबंध मददगार होंगे. कामकाज में बेहतर तालमेल होगा. शनि की सीधी चाल से जातकों में आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी. जातकों को सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. जीवन में ट्रांसपरेंसी लाएं.

मीन राशि-
बुध की सीधी चाल से इस राशि के जातकों के लिए पुराने अवसर का लाभ मिल सकता है. नौकरी में तरक्की हो सकती है. जातकों को वाद-विवाद से बचना होगा. जातकों को सोच-समझकर बोलना है. शनि की सीधी चाल से इस राशि के जातकों को संबंधों से लाभ होगा. रुकी हुई योजनाएं पूरी होंगी.

ये भी पढ़ें: