scorecardresearch

Leo Weekly Horoscope 22 to 28 December 2025: जानें कैसा होगा 22 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच सिंह जातकों का राशि फल

Leo राशि वाले जातकों का हफ्ता अच्छा जाने वाला है, लेकिन कुछ सावधानियां बरतने की भी जरूरत है नहीं तो हो हेल्थ, खर्चे और फैमिली में आ सकती है दिक्कत.

Leo Weekly Horoscope Leo Weekly Horoscope

यह सप्ताह सिंह राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है. आत्मविश्वास, लीडरशिप और पॉजिटिविटी में बढ़ोतरी होगी. कुछ मामलों में धैर्य रखना जरूरी है वरना काम बनते-बनते बिगड़ सकते हैं. लेकिन सही फैसलों से अच्छे परिणाम भी मिलेंगे. आइए जानते हैं इस सप्ताह का पूरा राशिफल.

करियर और कामकाज
इस सप्ताह आपके कार्यक्षेत्र में आपकी नेतृत्व क्षमता उभरकर सामने आएगी. ऑफिस में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, जिन्हें आप अच्छे से निभाएंगे. जो लोग जॉब चेंज या प्रमोशन की उम्मीद कर रहे हैं, उनके लिए अच्छा संकेत मिल रहा है.
वहीं व्यवसाय से जुड़े सिंह जातकों के लिए नए संपर्क बनेंगे, जो भविष्य में फायदेमंद साबित हो सकते हैं. सप्ताह के बीच में किसी बड़े फैसले से पहले अनुभवी व्यक्ति से सलाह जरूर लें ताकी लॉस के चांसेस कम हों.

धन और आर्थिक स्थिति
आर्थिक रूप से यह सप्ताह संतुलित रहने वाला है. आय के नए रास्ते खुलने के योग हैं, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी है नहीं तो महीने के आखिर में फाइनेंशियल दिक्कतें आ सकती हैं. बेवजह की शॉपिंग या दिखावे पर पैसा खर्च करने से बच सकते हैं तो बचें. कहीं निवेश के लिए सप्ताह का दूसरा हिस्सा अच्छा रहने वाला है, खासकर लॉन्ग टर्म प्लानिंग के लिए. उधार दिया पैसा वापस मिलने की भी संभावना है.

प्रेम और रिश्ते
प्रेम जीवन में इस सप्ताह मिठास बनी रहेगी. पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, जिससे रिश्ता और मजबूत होगा. सिंगल सिंह जातकों की जिंदगी में कोई खास इंसान दस्तक दे सकता है.पारिवारिक रिश्तों में थोड़ा धैर्य रखें. किसी छोटी बात पर बहस करने से बचें खास कर वह बात जो बातचीत से सुलझ सकता है.

स्वास्थ्य और लाइफस्टाइल
इस हफ्ते स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन थकान और तनाव महसूस हो सकता है. काम के बीच थोड़ा ब्रेक लें और नींद पूरी करें. योग, वॉक या हल्की एक्सरसाइज आपके लिए फायदेमंद रहेगी. खान-पान में संतुलन रखें और पूरे सप्ताह बाहर के खाने से दूरी बनाए रखें. सप्ताह के अंत में खुद के लिए समय निकालना मानसिक शांति देगा.

सप्ताह की खास सलाह

  • जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला न लें
  • खर्च और बचत में संतुलन बनाएं
  • रिश्तों में अहंकार से बचें
  • खुद पर भरोसा रखें, सफलता मिलेगी

ये भी पढ़ें