Taurus Weekly Horoscope
Taurus Weekly Horoscope
Vrishabha Rashi: वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (22-28 दिसंबर 2022) अच्छा रहेगा. नौकरी से लेकर व्यापार तक में तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं. इस सप्ताह कई स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी. ऐसे में आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. बस अपने खर्चों पर ध्यान रखें.
कैसा रहेगा स्वास्थ्य
वृषभ राशि वालों को स्वास्थ्य इस सप्ताह कुल मिलाकर अच्छा रहेगा. मौसमी बीमारियों को इस सप्ताह हल्के में लेने की भूल न करें. वरना परेशानी हो सकती है. इस सप्ताह अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें. घर का कम तेल और मसाला में बनाया खाना ही खाएं. हर दिन योग और व्यायाम जरूर करें. रात को समय पर सोएं.
अपने हुनर का उठाएं फायदा
वृषभ राशि वाले अपने आप को किसी से कम न आंके बल्कि अपने हुनर का फायदा उठाएं. आपके अंदर इतना आत्मविश्वास और तेज है कि आपको किसी के प्रोत्साहन की जरूरत नहीं है. आप किसी भी काम को पूरी लगन से करें आपको सफलता जरूर मिलेगी.
व्यापार में होगा खूब फायदा
वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह किसी पुराने निवेश जैसे पैतृक संपत्ति, जमीन, प्रॉपर्टी, पॉलिसी आदि के चलते आय में वृद्धि हो सकती है. इस सप्ताह शनि महाराज आपकी चंद्र राशि के 11वें भाव में उपस्थित होंगे. ऐसे में आप उस धन को अर्जित करते हु़ए, उसे पुनः किसी अच्छी योजना में निवेश करने का फैसला भी ले सकते हैं. वृषभ राशि के वैसे जातक जो व्यापार करते हैं, उन्हें इस सप्ताह खूब फायदा होगा.
ऑफिस में परिस्थितियां रहेंगी आपके पक्ष में
वृषभ राशि वाले वैसे जातक जो नौकरी करते हैं, उनके लिए भी यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. इस सप्ताह आप पाएंगे कि आपके ऑफिस में जो परिस्थितियां अभी तक आपके पक्ष में नहीं थी, वो अब खुद ही आपके पक्ष में जाती नजर आएंगी. इस अवसर का लाभ उठाएं. अपने अधिकारियों के सामने प्रसिद्धि और सराहना प्राप्त करें. ऐसा करना आपको आर्थिक मुनाफा दिला सकता है. आपको नौकरी में तरक्की मिल सकती है. आपका वेतन बढ़ सकता है.
विद्यार्थियों को मिलेगा मेहनत का फल
यह सप्ताह छात्र-छात्राओं के लिए भी काफी अच्छा रहेगा. विद्यार्थियों को मेहनत का फल मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को सफलता मिलेगी. विद्यार्थी पूरी ईमानदारी से पढ़ाई करें.
उपाय: किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें. शिवलिंग की पूजा करें और शिव चालीसा का पाठ करें. इस सप्ताह का शुभ अंक 6 और शुभ रंग सफेद है.