Health Horoscope
Health Horoscope
साल 2026 फिटनेस के लिहाज से कैसा रहेगा? कई जातकों की सेहत अच्छी रहेगी, जबकि कई जातकों को स्वस्थ रहने के लिए संघर्ष करना होगा. अगर आप किसी बीमारी के शिकार हो सकते हैं तो किस उपाय से आप बीमारियों से बच सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं.
मूलांक 1-
इस मूलांक वाले जातकों को हड्डियों और आंखों से संबंधित ध्यान देना होगा. आयरन युक्त आहार लेना चाहिए. सुबह की धूप लेना बहुत अच्छा रहेगा. सैर करें और व्यायाम करें. इससे सेहत अच्छी रहेगी.
मूलांक 2-
इस मूलांक वाले जातकों की भावनात्मक एनर्जी चरम पर होगी. तनाव और नींद की कमी के कारण दिक्कत हो सकती है. दूध और जल का सेवन करें. ध्यान और म्यूजिक थेरेपी से फायदा होगा. क्रिएटिविटी से जुड़े रहने पर मानसिक तनाव से दूर रहेंगे. सुबह में जल्दी उठना चाहिए.
मूलांक 3-
इस मूलांक वालों को इस साल लीवर का ध्यान रखना होगा. सुगर संबंधी दिक्कतें हो सकती है. जाततकों को व्यायाम करना होगा. टहलना होगा. योग और अनुशासन जरूरी है. पीला रंग बेहतर रहने वाला है.
मूलांक 4-
इस मूलांक वालों को चोट की दिक्कत हो सकती है. गाड़ी धीरे चलाना होगा. जातकों को पूरी नींद लेनी होगी. फेफड़ों संबंधी एलर्जी हो सकती है. जातकों को डिजिटिल चीजों से दूर रहना होगा. मेडिटेशन करना अच्छा होगा. सूर्य नमस्कार करना होगा.
मूलांक 5-
इस मूलांक वाले जातकों को साल 2026 में त्वचा और सांस संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. ओवरथिंकिंग दिक्कत दे सकती है. नियमित कसरत करनी होगी. ओवरथिंकिंग से बचना होगा.
मूलांक 6-
इस मूलांक वाले जातकों को स्किन, किडनी संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. तला और मीठा खाने से बचना होगा. रूटीन पर ध्यान देने की जरूरत है. जेन-जी बच्चों को हॉर्मोन डिसबैलेंस पर ध्यान देना होगा. बच्चों को बाहर का नहीं खाना है. रोजाना कसरत करनी है. तेल और मीठा कम खाना है.
मूलांक 7-
इस मूलांक वाले जातकों को मानसिक थकान हो सकता है. जातकों को सेहतमंद रहने के लिए प्रकृति के करीब रहना है. एकाग्रता की कमी रहेगी. मौन साधना करनी होगी.
मूलांक 8-
इस मूलांक वालों को पुराने रोगों से सावधान रहना होगा. नियमित हेल्थ चेकअप कराते रहें. ज्यादा तेल-मसाले का सेवन कम करना होगा. अनुशासन के साथ व्यायाम करना होगा.
मूलांक 9-
इस मूलांक वालों को क्रोध से बचने की जरूरत है. ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. प्रोटीन युक्त आहार लेना है. व्यायाम जरूर करना है. लाल रंग शुभ होता है. दुर्घटना की समस्या हो सकती है. इसलिए गाड़ी धीरे चलाएं.
ये भी पढ़ें: