Surya gochar 2025
Surya gochar 2025 सूर्य का धरती पर क्या योगदान है. ये किसी से छिपा नहीं हैं. एक दिन भी अगर सूर्य देव छिप जाएं और उनके दर्शन न हों. तो धरती पर ये बात चर्चा बन जाती है. सूर्य देव इंसानों से लेकर जीव-जंतुओं तक में काफी असर डालते हैं. अब यही सूर्यदेव अपनी चाल बदल रहे हैं. ज्योतिष में इनका बदलाव काफी मायने रखता है. रविवार को सूर्यदेव ने अपनी चाल बदल ली है. वो वृश्चिक राशि में पहुंच चुके हैं. तो इस संयोग का आप पर क्या प्रभाव होगा. गुरु की इस चाल में बदलाव का आपकी राशि पर क्या प्रभाव होगा. किन उपायों से आप इस स्थिति का फ़ायदा उठा सकते हैं. किसे मिलेगी तरक्की? किसे धन-लाभ ? ग्रहों के राजा किसे बनाएंगे मालामाल ? चलिए जानते हैं.
ग्रहों के राजा सूर्य ने बदली चाल-
ज्योतिष की दुनिया में एक अहम और बड़ा बदलाव हुआ है. ग्रहों के राजा सूर्य ने चाल बदल ली है और इसका प्रभाव अगले 30 दिनों तक देखने को मिलेगा, क्योंकि ग्रहों का हमारी आपकी जिंदगी पर काफी असर पड़ता है. सूर्य रविवार यानी 16 नवंबर को तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इस राशि में सूर्य की स्थिति बेहतर मानी जाती है. सूर्य अपनी कमजोर स्थिति से बाहर आ गए हैं. वो अब यहां बुध, मंगल और गुरु के प्रभाव में रहेंगे. अब सूर्य की 16 दिसंबर तक यही स्थिति बनी रहेगी.
चलिए आपको बताते हैं कि किस राशि पर क्या असर पड़ेगा?
मेष-
मेष राशि के अष्टम भाव से सूर्य गोचर कर रहे हैं. हड्डियों से संबंधित या हॉर्मोन से संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं. जातकों को सेहत का ध्यान रखना होगा. इसके साथ ही गाड़ी चलाते समय ध्यान देना होगा. जातक की वाणी में आक्रोश रहने के कारण रिश्ते कमजोर हो सकते हैं. जातकों को इस समय गुप्त धन लाभ होने के योग हैं.
वृषभ-
वृषभ राशि के सप्तम भाव से सूर्य गोचर कर रहे हैं. इस राशि के दांपत्य जीवन में थोड़ी सी कटुता आ सकती है. अगर जातक इस समय अपने पार्टनर को सम्मान देंगे तो ये समय काफी शुभ रहेगा. मीठी चीजें दान करना फायदेमंद होगा.
मिथुन-
इस राशि के छठे भाव में सूर्य गोचर हो रहा है. इस समय इस राशि के जातकों को प्रतियोगिता में सफलता मिल सकती है. इसलिए सूर्य देवता को जल देना ना भूलें. अगर संभव हो तो गायत्री मंत्र का जाप जरूर करें.
कर्क-
कर्क राशि के पंचम भाव में सूर्य गोचर कर रहे हैं. ये समय संतान से जुड़ा हुआ है. ये समय काफी शुभ है. लेकिन संतान को लेकर थोड़ी सी मानसिक दिक्कत रह सकती है. प्रेम संबंधों में दिक्कत आ सकती है. रिश्तों को संभालने की जरूरत है. जातकों को गायत्री मंत्री का जाप करना शुभ है.
सिंह-
इस राशि के चतुर्थ भाव में गोचर कर रहे हैं. इस समय माता-पिता की सेवा करें. इस समय गाड़ी लेने में ध्यान रखना होगा. इस समय तरक्की मिल सकती है. लाल पुष्प सूर्य उदय के समय जरूर चढ़ाएं. कारोबार में बढ़ोतरी मिलेगी.
कन्या-
इस राशि के लिए ये समय काफी शुभ रहने वाला है. इस पूरे महीने में जातक बड़े-बड़े फैसले ले सकते हैं. ऐसे फैसले ले सकते हैं, जो काफी समय से रुके हुए हैं. इस समय साहस और प्राक्रम में बढ़ोतरी होगी. भूमि लेने के लिए अच्छा समय है.
तुला-
तुला राशि के द्वितीय भाव में सूर्य का गोचर हो रहा है. ये समय धन को लेकर काफी सुखद रहने वाला है. जातकों की वाणी में कटुता लेकर आएगा. वाणी का ध्यान रखना होगा. जातक नए-नए फैसले ले सकते हैं. नई ऊर्जा का संचार होगा. लाल मसूर की दाल को दान करना चाहिए.
वृश्चिक-
सूर्य की चाल बदलने का असर वृश्चिक राशि पर पॉजिटिव असर पड़ेगा. वृश्चिक राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. इस समय कामों में प्रगति आएगी. वृश्चिक राशि वालों को रविवार के दिन सूर्य देवता को अर्घ्य देना चाहिए.
धनु-
धनु राशि के द्वादश भाव में सूर्य का प्रभाव बढ़ेगा. इस राशि् के जातक विदेश यात्रा कर सकेत हैं. इस राशि के जातकों को आदित्य ह्दय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. जातकों को पेट से संबंधित दिक्कतें आ सकती है. जातकों का खर्च भी बढ़ सकता है.
मकर-
मकर राशि के जातकों लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं. जातकों का मान-सम्मान भी बढ़ेगा. जातकों के व्यक्तित्व में परिवर्तन आएंगे. जातकों के लिए ये समय बड़े लाभ का है. जातकों को मंदिर में दान करना चाहिए.
कुंभ-
इस राशि के दशम भाव से सूर्य गोचर कर रहे हैं. आत्मसम्मान में बढ़ोतरी हो रही है. नौकरी में समस्याएं दूर हो जाएंगी. नौकरी में तरक्की भी मिल सकती है. सुख, सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी. इस समय सूर्य देवता की पूजा करनी चाहिए.
मीन-
इस समय मीन राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा. जातकों का यात्रा का योग है. लेकिन ये यात्रा धार्मिक हो सकती है. जातकों को इस समय जरूरतमंदों को दान देना चाहिए.
इस महीने बदल चुकी है कई ग्रहों की चाल-
वैसे इसी महीने कई ग्रहों की चाल में पहले ही बदलाव हो चुका है. शुक्र अपनी चाल में बदलाव करते हुए 2 नवंबर को कन्या से तुला राशि में पहुंच चुके हैं. यहां के बाद शुक्र 26 नवंबर को वृश्चिक राशि में चले जाएंगे. तो मंगल पहले ही अस्त हो चुके हैं. इसके बाद ग्रहों के राजकुमार बुध 10 नवंबर को वक्री हुए थे. फिर बुध 23 नवंबर को तुला राशि में प्रवेश करेंगे. साथ ही बुध 29 नवंबर को मार्गी हो जाएंगे. जबकि गुरु बृहस्पति 11 नवंबर को कर्क राशि में वक्री हुए हैं. इनके अलावा शनि 28 नवंबर को मार्गी होकर सीधी चाल चलने लगेंगे.
ये भी पढ़ें: