scorecardresearch

Yogi Adityanath Horoscope 2026: दिल्ली जाएंगे योगी आदित्यनाथ? 2027 में क्या होगा? ज्योतिषाचार्य प्रतीक भट्ट ने बताया

नए साल का आगाज होने वाला है. साल 2026 से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. नया साल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए क्या लेकर आएगा? उनकी कुंडली में क्या है? उनके लिए सियासत को लेकर साल 2026 कैसा रहेगा? चलिए बताते हैं.

Yogi Adityanath Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए 2026 का साल क्या लेकर आ रहा है. उनकी राजनीतिक दिशा क्या होगी? सियासत, सेहत को लेकर उनकी कुंडली क्या कहती है. चलिए जानते हैं कि योगी आदित्यनाथ कुंडली में क्या राजयोग है.

क्या कहती है सीएम योगी की कुंडली-
ज्योतिषाचार्य आचार्य राज मिश्रा का कहना है कि उनकी कुंडली के मुताबिक साल 2026 बेहतर है. उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ का जन्म कुंभ राशि के अंतर्गत हुआ है. योगी आदित्यनाथ फिलहाल शुक्र की महादशा और अंतर दशा से गुजर रहे हैं. 

ज्योतिषाचार्य ने कहा कि सोशल मीडिया, टीवी पर मैं देखता हूं कि सवाल उठता है कि क्या साल 2026 में योगी आदित्यनाथ को केंद्र की राजनीति में लाया जाएगा? यूपी का सीएम बदला जाएगा? लेकिन मैं जहां तक उनकी कुंडली को देख पा रहा हूं, उनका राजयोग है. योगी आदित्यनाथ को साल 2026 में कुछ बहुत महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए आप लोग देख पाएंगे. उन्होंने कहा कि वो अपना काम तो करेंगे ही, इसके साथ ही वो उत्तर प्रदेश में सनातन धर्म के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

बडे़ फैसले लेंगे योगी आदित्यनाथ- आचार्य राज मिश्रा
उनका कहना है कि योगी आदित्यनाथ के कुछ फैसले ऐसे होंगे, जो यूपी को आर्थिक तौर पर मजबूत करने वाले होंगे. यूपी में विदेशी कंपनियों को स्थापित करने का काम किया जाएगा. उनके फैसले यूपी को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने वाला होगा.

दिल्ली जाएंगे योगी आदित्यनाथ?
ज्योतिषाचार्य प्रतीक भट्ट ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के सामने कोई चुनौती नहीं है. योगी आदित्यनाथ का सूर्य मजबूत है. साल 2027 में उनकी प्रचंड जीत होगी. ऐसी जीत मिलेगी जिससे साल 2022 में जो झटका लगा था, उससे ऊबर जाएंगे. ज्योतिषाचार्य ने कहा कि 2027 चुनाव योगी आदित्यनाथ का वन मैन शो होगा. इसके बाद साल 2032 में दिल्ली के लिए दांवा ठोंक देंगे. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ का जबरदस्त राजयोग है. जहां भी वो हाथ लगाएंगे, वहां सोना होगा.

ये भी पढ़ें: