scorecardresearch

Vastu Tips: मंगलवार को भूलकर भी न लें कर्ज, जानें सप्ताह के सातों दिन कौन-कौन से नहीं करने चाहिए काम

Planets Energy: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सप्ताह के हर दिन ग्रहों की ऊर्जा का प्रभाव होता है. दिन के अनुसार कुछ कामों को नहीं करना चाहिए. मंगलवार के दिन कभी भी कर्जा नहीं लेना चाहिए. यदि आप मंगलवार को कर्ज लेंगे तो इसे समय से चुका नहीं सकेंगे. आइए जानते हैं सप्ताह के सातों दिन कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए.

Jai Bajrangbali Jai Bajrangbali

ज्योतिष शास्त्र में अलग-अलग दिनों का महत्व और ग्रहों की ऊर्जा का प्रभाव बताया गया है. सप्ताह के हर दिन ग्रहों की ऊर्जा का प्रभाव होता है. ज्योतिषविद शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि सप्ताह के अलग-अलग दिनों में कौन-कौन से काम करने से बचना चाहिए, ताकि आप मुश्किलों से दूर रह सकें.

सोमवार: चंद्रमा का दिन
सोमवार को चंद्रमा की ऊर्जा तेज गति से परिणाम देती है. इस दिन ऐसे काम करें जो जल्दी निपटाने हों, लेकिन नौकरी या कारोबार की शुरुआत, पूर्व दिशा की यात्रा और काले वस्त्र पहनने से बचें. सोमवार को किसी भी प्रकार का हथियार या नुकीला वस्तु घर लाने से आर्थिक नुकसान हो सकता है.

मंगलवार: मंगल ग्रह का दिन
मंगलवार को तीव्र स्वभाव और मध्यम गति से परिणाम मिलते हैं. इस दिन शिक्षा की शुरुआत, मुकदमेबाजी और कर्ज लेना शुभ नहीं माना जाता. विवाह के बाद विदाई भी इस दिन टालनी चाहिए. यदि आप मंगलवार को कर्ज लेंगे तो इसे समय से चुका नहीं सकेंगे. मंगलवार को लेंटर डालना या छत बनवाना शुभ नहीं होता है. 

बुधवार: बुध ग्रह का दिन
बुधवार को धन और मनोरंजन के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन नौकरी की शुरुआत, कर्ज बांटना और भूमि संबंधित काम करने से बचें. उत्तर दिशा की यात्रा भी इस दिन शुभ नहीं होती. बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. बुधवार को चारपाई बनवाना या बेड आदि बुनवाना शुभ नहीं होता है. ऐसा करने से आर्थिक संपन्नता का आगमन नहीं होता है.

गुरुवार: बृहस्पति का दिन
गुरुवार को सात्विकता और पवित्रता बनाए रखना आवश्यक है. मांस-मदिरा का सेवन, अस्वच्छता और दक्षिण दिशा की यात्रा से बचें. विवाह के बाद विदाई भी इस दिन शुभ नहीं मानी जाती. गुरुवार को पोछा लगवाना या कपड़े धोना शुभ नहीं माना जाता है।

शुक्रवार: शुक्र ग्रह का दिन
शुक्रवार को धन का निवेश और वैवाहिक विवाद से बचना चाहिए. इस दिन पश्चिम दिशा की यात्रा भी शुभ नहीं होती. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित माना गया है. शुक्रवार को झाडू खरीद कर लाना समृद्धि को रोकता है. इस दिन झाडू नहीं खरीदनी चाहिए.

शनिवार: शनि ग्रह का दिन
शनिवार को धीमी गति से परिणाम मिलते हैं. मुकदमा दायर करना, चिकित्सा की शुरुआत और पूर्व दिशा की यात्रा से बचें. लोहा खरीदने और बेचने से भी परहेज करें.  इस दिन लोहा खरीदने से आर्थिक नुकसान हो सकता है. 

रविवार: सूर्यदेव का दिन
रविवार को पद्म प्रतिष्ठा और उच्च पद प्राप्ति के लिए शुभ माना जाता है. लेकिन वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों की शुरुआत इस दिन न करें. पश्चिम दिशा की यात्रा भी इस दिन टालें.