scorecardresearch

सोना पहनने का शौक हो सकता है खतरनाक साबित, जानें किन लोगों को बचना चाहिए इसके प्रयोग से

सोना अगर लाभदायक हो तो व्यक्ति को समृद्ध करता है अगर नुकसान करे तो आपको ये मुश्किल में डाल सकता है. केवल शौक के लिए सोना धारण नहीं करना चाहिए. सोना केवल आवश्यकता और लाभ के आधार पर ही धारण करना चाहिए. 

किन लोगों को बचना चाहिए सोना पहनने से किन लोगों को बचना चाहिए सोना पहनने से
हाइलाइट्स
  • केवल शौक के लिए सोना धारण नहीं करना चाहिए

  • आपको ये मुश्किल में डाल सकता है

सोना पृथ्वी पर पाई जाने वाली मूल्यवान धातुओं में से एक है. सोना समृद्धि और सम्पन्नता दर्शाता है. ज्योतिष में इसको तमाम ग्रहों से जोड़ते हैं पर मुख्य रूप से इसका सम्बन्ध बृहस्पति से होता है. सोना ऊर्जा और गर्मी दोनों पैदा करता है साथ ही विष के प्रभाव को नष्ट करता है. सोना अगर लाभदायक हो तो व्यक्ति को समृद्ध करता है अगर नुकसान करे तो आपको ये मुश्किल में डाल सकता है. केवल शौक के लिए सोना धारण नहीं करना चाहिए. सोना केवल आवश्यकता और लाभ के आधार पर ही धारण करना चाहिए. 

किन लोगों को सोने के प्रयोग से बचना चाहिए ?

- जिन लोगों को पेट या मोटापे की समस्या हो उन्हें सोने के प्रयोग से बचना चाहिए. 

-क्रोधी लोगों को और जिनका जुबान पर नियंत्रण न रहता हो ऐसे लोगों को भी सोने के प्रयोग से बचना चाहिए. 

-जिनकी कुंडली में बृहस्पति खराब हो उनको सोना धारण नहीं करना चाहिए. 

-जो लोग लोहा, कोयला या शनि संबंधित व्यवसाय करते हों उन्हें भी सोना धारण नहीं करना चाहिए. 

-गर्भवती महिलाओं को या अति वृद्ध महिलाओं को भी बहुत सोना धारण नहीं करना चाहिए. 

सोने के प्रयोग में क्या सावधानियां रखें ?

-सोना बाएं हाथ में तभी पहनें जब विशेष आवश्यकता हो, अन्यथा नहीं. 

- सोने की वस्तुओं का दान और उपहार उसे ही दें जो आपका प्रिय हो

-सोने की बिछिया और पायल धारण करने से बचना चाहिए. 

- कमर में सोना धारण न करें. लाल धागे में सोने के घुंघरु बच्चों को पहना सकते हैं.

- स्वर्ण के साथ मांस और मदिरा का सेवन करना कदापि उत्तम नहीं होता. 

किन लग्न वालों के लिए सोना धारण करना शुभ और किनके लिए अशुभ होता है ?

- मेष, कर्क, सिंह ,और धनु लग्न के लिए सोना उत्तम होता है. 

- वृश्चिक और मीन लग्न के लिए सोना धारण करना मध्यम होता है.

- वृष, मिथुन,कन्या,और कुम्भ लग्न के लिए सोना उत्तम नहीं होता. 

- तुला और मकर लग्न के लिए सोना धारण करना कदापि उत्तम नहीं होता. 

विशेष लाभ के लिए सोना कैसे धारण करें ?

-अगर सर्दी जुकाम या सांस की समस्या हो तो सोना कनिष्ठा अंगुली में धारण करें. 

-अगर नाम यश की समस्या हो या राज्य पक्ष से समस्या हो. 

- अगर एकग्रता की समस्या हो तो तर्जनी अंगुली में सोना धारण करना चाहिए. 

- दाम्पत्य जीवन में समस्या होने पर सोने का लॉकेट या सोना गले में धारण करें. 

- जिन लोगों को संतान की समस्या को उन्हें सोना अनामिका अंगुली में धारण करना चाहिए.