New Year 2026
New Year 2026
साल 2026 का मूलांक 1 है. यह साल सूर्य का साल है. ज्योतिष में सूर्य को पिता, मान-सम्मान, नेतृत्व और स्वास्थ्य का कारक ग्रह माना जाता है. सूर्य का साल होने की वजह से किस मूलांक वालों के लिए ये साल कैसा रहेगा? चलिए बताते हैं.
मूलांक 1-
साल 2025 में मूलांक वन वाले जातकों को मेहनत के मुताबिक फायदा नहीं मिला. लेकिन साल 2026 में नई शुरुआत होगी. आत्मविश्वास वापस आएगा. खुद की पहचान बनेगी. जातकों को बड़े फैसले लेने से डरने की जरूरत नहीं है. हालांकि फैसले से पहले जरूर सोच-विचार करें.
मूलांक 2-
साल 2025 में मानसिक अशांति थी. साल 2026 बेहतर रहने वाला है. इस साल शादी के योग बन रहे हैं. मानसिक शांति मिलेगी. ये साल दिल का सुकून लेकर आ रहा है. क्रिएटिविटी में आगे बढ़ेंगे. संगीत और लेखन से जुड़ें. सोमवार को दूध और चावल का दान करें. चांदी धारण करना चाहिए.
मूलांक 3-
इस मूलांक वाले जातकों को साल 2026 में नाम और पहचान मिलेगा. ये साल सुनहरा रहेगा. जातकों को फ्री का ज्ञान नहीं बांटना है. मीडिया में काम करने वाले जातकों के लिए बेहतर समय है. आलस्य से दूर रहना है. अधूरी प्लानिंग नहीं करनी है. गुरुवार के दिन हल्दी और चने का दान करें.
मूलांक 4-
साल 2026 में जातक का आत्मसम्मान बढ़ेगा. जीवन में रुके हुए काम बनेंगे. प्रॉपर्टी और जॉब में फायदा होगा. हालांकि जातकों को अनुशासन में रहना होगा. प्लानिंग के तहत जीवन में आगे बढ़ना है. काले तिल का दान करना अच्छा रहेगा.
मूलाकं 5-
साल 2026 मूलांक 5 वालों के लिए अच्छा रहेगा. ट्रेवल, मार्केटिंग में इनको अच्छे नतीजे मिलेंगे. जातकों पर अवसरों की बारिश होने वाली है. आय के नए स्रोत बनेंगे. संपर्क सूत्रों से लाभ मिलेगा. हालांकि जल्दबाजी से बचना होगा.
मूलांक 6-
इस मूलांक वालों के लिए साल 2025 रिश्तों के लिहाज से अच्छे नहीं थे. लेकिन साल 2026 इनके लिए लग्जरी और कंफर्ट लेकर आ रहा है. इस साल इनको सच्चा प्यार मिलेगा. सुख-सुविधा भरपूर मिलेगा. दूसरों की परवाह करना छोड़ें.
मूलांक 7-
इस मूलांक वालों के लिए आध्यात्मिक विकास होगा. जातकों को ध्यान करना होगा. इसके साथ ही जातकों की नौकरी नें तरक्की हो सकती है.
मूलांक 8-
साल 2025 में कड़े प्रयास करने की जरूरत थी. लेकिन साल 2026 में बेहतर होगा. पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. हालांकि आय स्थिर रहेगी.
मूलांक 9-
साल 2025 इनके लिए इमोशनल रहा. लेकिन साल 2026 नई पहचान लेकर आएगा. जातकों का मान-सम्मान बढ़ेगा. सफलता मिलेगी. हनुमान चालिसा पढ़ना चाहिए.
ये भी पढ़ें: