दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में होंगे शामिल. पीएम के भव्य स्वागत को लेकर तैयारियां शुरू.
पीएम किसानों के साथ करेंगे संवाद.
18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे पीएम मोदी. पीएम मोदी का होगा एकदिवसीय दौरा
सूत्रों के हवाले से खबर, सोमवार को कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा कि बेवजह बयानबाजी ना करें, अपने मंत्रालय से संबंधित विषयों पर जरूरी हो तब ही बोलें और प्रवचन देने से बचें. पीएम ने कहा कि मंत्री समय से मंत्रालय पहुंचें, समय से मंत्रालय पहुंचने पर कार्यालय के कर्मचारियों पर भी अच्छा असर पड़ता. कैबिनेट मंत्री अपने MoS को भी फाइल भेजें, मंत्रालय के फैसले में राज्यमंत्री को भी शरीक करें.
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह जी और देवेगौड़ा जी को फोन करके अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत पर उनका आशीर्वाद मांगा.
जोशी को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री बनाया गया
चुनाव हारने के बावजूद ली थी मोदी कैबिनेट में शपथ.
इससे पहले यह मंत्रालय स्मृति ईरानी के पास था.
पहली बार मोदी कैबिनेट में हुए शामिल.
पहले यह मंत्रालय चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान के पास हुआ करता था.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के साथ-साथ पंचायत एवं ग्रामिण विकास मंत्रालय
जीतन राम मांझी को मिला सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय.
मनोहर लाल खट्टर को मिले ऊर्जा और शहरी विकास मंत्रालय, श्रीपद नायक बने ऊर्जा राज्यमंत्री
मोदी सरकार के विभागों का बंटवारा, अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में राज्यमंत्री होंगे. सूत्रों के हवाले से खबर.
मोदी 3.O: मोदी सरकार की नई कैबिनेट का पहला फैसला, नए घर में टॉयलेट, बिजली, पानी और एलपीजी कनेक्शन होंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पिछले 10 वर्षों में गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ मकान बनाए गए हैं.
सतनामी समाज के लोगों ने करीब 3 दर्जन मोटरसाइकिल और एक दर्जन कारों को किया क्षतिग्रस्त. बैरिकेड तोड़कर पहुंचे कलेक्टर परिसर के गेट, हमले में कई पुलिसकर्मी घायल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात.
My warm felicitations to Modi Ji (@narendramodi) on assuming office for the third time. Your party's success in recent elections reflects the confidence of the people in your leadership. Let us replace hate with hope and seize the oppurtunity to shape the destiny of the two…
— Nawaz Sharif (@NawazSharifMNS) June 10, 2024
मंत्रियों का पीएम आवास पहुंचना जारी
प्रधानमंत्री ने कहा - "उन सबको मेरा निमंत्रण है, जो विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए समर्पित भाव से खप जाना चाहते हैं."
कामकाज संभालने के लिए बोले PMO से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - "मेरा शुरू से प्रयास रहा है कि PMO सेवा का अधिष्ठान और People’s PMO बने. हमारी टीम के लिए ना तो समय का बंधन है, ना सोचने की सीमाएं और ना ही पुरुषार्थ के लिए कोई तय मानदंड."
सीएम ऑफिस के सूत्रों के मुताबिक - जिरीबाम में कूकी उग्रवादियों ने किया हमला, इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी. कल जिरीबाम जाने वाले थे सीएम एन बिरेन सिंह, सीएम के दौरे से पहले हमला.
सपा नेता आज़म खान सहित आठ लोग बरी, रामपुर की MP/MLA विशेष सत्र न्यायलय डॉ विजय कुमार ने सुनाया फैसला. आज़म खान के विरुद्ध षड्यंत्र रचने का आरोप, आईपीसी की धारा 452, 504, 506, 395, 354, 447 और 120 (बी) के अंतर्गत जबरन घर खाली कराने और मकान तोड़ने को लेकर था मामला दर्ज.
Felicitations to @narendramodi on taking oath as the Prime Minister of India.
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) June 10, 2024
बिहार की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा, रुपौली सीट पर उपचुनाव को लेकर आयोग ने घोषणा की. जेडीयू विधायक बीमा भारती के इस्तीफे के बाद खाली हुई है सीट. पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ी थीं बीमा भारती, निर्दलीय पप्पू यादव ने चुनाव में हराया. बिहार की रुपौली के अलावा पश्चिम बंगाल (4), तमिलनाडु (1), मध्य प्रदेश (1), उत्तराखंड (2), पंजाब (1) और हिमाचल प्रदेश (3) सहित कुल 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा. उपचुनाव के लिए 14 जून को नोटिफिकेशन जारी होगा. 21 जून तक नामांकन होगा, 10 जुलाई को मतदान.
सुरेश गोपी ने रविवार को ली थी राज्य मंत्री पद की शपथ. शपथ ग्रहण समारोह के बाद दिल्ली में एक क्षेत्रीय चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने मंत्री पद नहीं मांगा था. त्रिशूर लोकसभा सीट से जीते हैं सुरेश गोपी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की
PMO पहुंचकर नरेंद्र मोदी ने कार्यभार संभाला, लिया नई सरकार का पहला और बड़ा फैसला. किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के लिए पीएम मोदी ने किए दस्तखत. किसानों को दिए जाएंगे 20 हजार करोड़ रुपये, देशभर के 9.3 करोड़ किसानों को होगा फायदा.
#WATCH | PM Narendra Modi today took charge as the Prime Minister, in New Delhi.
— ANI (@ANI) June 10, 2024
After being sworn in as Prime Minister for the 3rd time, PM Narendra Modi signed his first file authorising the release of 17th instalment of PM Kisan Nidhi. This will benefit 9.3 crore farmers and… pic.twitter.com/G4ownB0NFh
आतंकी संगठन टीआरएफ ने रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर रविवार को हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली. लश्कर-ए-तैयबा की शाखा है टीआरएफ, भारत में और हमले की भी दी है धमकी. रियासी हमले में अबतक 9 की मौत
सूत्रों के हवाले से खबर-आज शाम 5 बजे होने वाली मोदी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में राष्ट्रपति से जल्द संसद का सत्र बुलाने और दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने का आग्रह किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल ने किया ऐलान- आतंकी हमले में शहीद हुए तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. घायल तीर्थयात्रियों का जम्मू और रियासी के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
जिला प्रशासन की ओर से सभी जरूरी मदद मुहैया करने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. घटनास्थल पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की तरफ से एक संयुक्त सुरक्षा बल अस्थायी मुख्यालय स्थापित किया गया है और रियासी आतंकी हमले के गुनहगारों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है.
केंद्र में सरकार बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच अहम मुलाकात, गडकरी से भी मिले सीएम योगी, आज राजनाथ सिंह से भी मिलेंगे.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath called on Union Minister Amit Shah in Delhi and congratulated him on taking oath as Union Minister pic.twitter.com/lzItYUZFRC
— ANI (@ANI) June 10, 2024