scorecardresearch
बिजनेस

MBA पास शख्स ने छोड़ी 17 लाख सालाना की नौकरी, Rajasthan के Kota में कर रहा है गुलाब की खेती

गुलाब जल प्लांट
1/6

राजस्थान में कोटा के रहने वाले कपिल जैन ने एमबीए की पढ़ाई पुणे से की और उसके बाद वह एक मल्टीनेशनल कंपनी एशियन पेंट्स में बतौर मैनेजर काम करने लगे. उनका सालाना पैकेज 17 लाख रुपए था. 5 साल पहले कपिल मुंबई छोड़कर वापस अपने घर लौट आए और यहां पर गुलाब की खेती करने का मन बनाया. 

कपिल जैन
2/6

38 साल के कपिल कोटा के महावीर नगर में रहते हैं. उनके गांव का नाम बनियावी है, जहां उनके पिता खेती करते थे. कपिल की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई गांव में ही हुई है. कपिल ने 10वीं की पढ़ाई गांव में रहकर ही की है. कोटा से उन्होंने 12वीं पास किया और जयपुर चले गए और ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. साल 2006 में कपिल ने एमबीए किया. इस दौरान कैंपस इंटरव्यू में कपिल को एशियन पेंट्स कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर की नौकरी मिल गई.

कोटा में खेती कर रहे हैं कपिल जैन
3/6

साल 2012 में कपिल जैन ने शादी कर ली और अपने परिवार के साथ मुंबई में रहने लगे. जब उनकी पत्नी की नौकरी कोटा के ग्रामीम बैंक में लगी तो साल 2018 में उन्होंने मुंबई छोड़ दिया और कोटा में रहने लगे.

गुलाब जल बनाते हैं कपिल
4/6

कोटा में कपिल के परिवार के पास 40 बीघा खेत था. कपिल ने बताया कि उनका गांव बनियावी शहर से 35 किलोमीटर दूर है. वह रोज अपने खेत में जाते और कुछ नया करने की सोचते. इसमें उनके एक रिश्तेदार ने मदद की, जो रिटायर्ड सीनियर साइंटिस्ट हैं. कपिल खेती करना चाहते थे, लेकिन उनके चाचा ने कहा कि खेती में फसल खराब होने की संभावना रहती है. इसलिए ऐसा कुछ करो, जिसमें फसल ज्यादा खराब होने की संभावना ना हो. चाचा से प्रेरणा लेकर कपिल ने गुलाब जल का प्लांट लगाने की योजना बनाई. उन्होंने 4-5 महीने में गुलाब जल प्लांट के बारे में जानकारी हासिल की.

पहले किराए की फैक्ट्री में लगाया था प्लांट
5/6

साल 2018 में कपिल ने कोटा में ही किराए की फैक्ट्री में रोज वाटर का प्लांट लगाया. इसके लिए वो किसानों से गुलाब खरीदते और जुलाब जल तैयार करते थे. लेकिन शादी के मौसम में गुलाब का रेट बढ़ जाता था, जिसे उनको नुकसान होता था. इसके बाद कपिल ने अपने खेत में गुलाब की खेती करने का प्लान बनाया. साल 2019 में कपिल ने 3 बीघा जमीन पर गुलाब की खेती शुरू की. इसके साथ ही उन्होंने गुलाब जल प्लांट को खेत के पास ही लगा लिया. कपिल 4 साल से लगातार गुलाब की पैदावार कर रहे हैं और गुलाब जल तैयार कर रहे हैं. उनका सालाना टर्नओवर 15 लाख रुपए है.

गुलाब की पत्तियों को सुखाने के लिए ड्रायर भी लगाया
6/6

कपिल ने गुलाब की पत्तियों को सुखाने के लिए ड्रायर भी लगवाया और सूखी पत्तियों का काम शुरू किया. फिलहाल कपिल 9 बीघा जमीन पर गुलाब की खेती करते हैं. उनके पास 3 ड्रायर है. कपिल ऑनलाइन भी अपना कारोबार करते हैं. ऑर्डर लेते हैं. उनका माल देश के कई शहरों में जाता है.
(कोटा से संजय वर्मा की रिपोर्ट)