scorecardresearch

Rule Change From 1st May 2025: एटीएम से रुपए निकालने से लेकर रेलवे टिकट तक... 1 मई से बदल जाएंगे ये 8 नियम... आपकी जेब पर पड़ेगा असर

New Rules From 1st May 2025: मई 2025 की पहली तारीख से वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाएं से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. एटीएम से पैसा निकालने के नियम बदल जाएंगे. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. आइए जानते हैं इसका हमारी जेब पर कैसे सीधा असर पड़ेगा.

New Rules From 1st May New Rules From 1st May
हाइलाइट्स
  • एटीएम से निर्धारित सीमा से ज्यादा बार रुपए निकालने पर देना होगा अधिक चार्ज

  • 1 मई से स्लीपर या एसी कोच में वेटिंग टिकट नहीं होगा मान्‍य

New Rules From 1st May: हर महीने की पहली तारीख को सरकार कई नियमों में बदलाव करती है. मई महीने में भी वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाएं से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. 1 मई 2025 को एटीएम से लेकर रेलवे टिकट की बुकिंग से जुड़े नए नियम लागू हो रहे हैं. ये नए नियम हमारी जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं. 

1. एटीएम से पैसा निकालना होगा महंगा
1 मई 2025 से एटीएम से रुपए निकालना महंगा हो जाएगा. जी हां, निर्धारित सीमा से ज्यादा बार रुपए निकालने पर हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 23 रुपए देना होगा. पहले यह राशि 19 रुपए थी. इतना ही नहीं यदि आप एटीएम में बैलेंस चेक करेंगे तो भी आपको ज्यादा रुपए देने होंगे. अब बैलेंस चेक करने पर 6 रुपए की जगह 7 रुपए देने होंगे. आपको मालूम हो कि मेट्रो शहरों में एटीएम से हर महीने तीन फ्री ट्रांजैक्‍शन की और नॉन मेट्रो शहरों में हर महीने पांच मुफ्त ट्रांजैक्‍शन की सुविधा है. 

2. रेलवे टिकट बुकिंग में बदलाव
मई की पहली तारीख से रेलवे टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 1 मई 2025 से स्लीपर या एसी कोच में वेटिंग टिकट मान्‍य नहीं होगा. यात्री वेटिंग टिकट पर सिर्फ जनरल कोच में यात्रा कर सकते हैं. एडवांस टिकट बुक‍िंग का समय 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर द‍िया गया है. किराया और रिफंड शुल्क भी 1 मई से बढ़ सकते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

3. एलपीजी सिलेंडर के दाम
सरकार हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) में बदलाव होता है. एलपीजी के घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम बदल जाते हैं. 1 मई से भी कीमतों में संशोधन हो सकता है. गत अप्रैल में केंद्र सरकार ने 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹50 बढ़ा दी थी. 

4. ATF और CNG-PNG के रेट
पेट्रोलियम विपणन कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के साथ CNG (सीएनजी) और पीएनजी (PNG) के दाम में भी संशोधन करती है. 1 मई 2025 को इनकी कीमतों में भी बदलाव देखा जा सकता है. ये बदलाव ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट पर असर डाल सकते हैं. सीएनजी की कीमतें घटने और बढ़ने से जहां वाहन पर होने वाले खर्च में इजाफा या राहत पहुंच सकता है तो वहीं, एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी से हवाई यात्रा महंगी हो सकती है.

5. ब्याज दरों में बदलाव
1 मई 2025 के एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में भी बदलाव हो सकता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दो बार रेपो रेट घटाने के बाद से ज्यादातर बैंकों ने सेविंग अकाउंट और एफडी पर ब्याज दरों को घटाया है.

6. इतने दिन बैंक रहेंगे बंद 
मई महीने में मजदूर दिवस, बुद्ध पूर्णिमा से लेकर महाराणा प्रताप जयंती तक, कई पर्व-त्योहार पड़ रहे हैं. 31 दिनों की मई में कुल 12 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार के साथ प्रमुख पर्व-त्योहार भी शामिल हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंको में ये छुट्टियां राज्यों और क्षेत्रों के आधार पर तय करता है. 

7. बनाया जाएगा एक बैंक
देश के 11 राज्यों यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान में एक राज्य एक आरआरबी योजना 1 मई 2025 से लागू की जाएगी. इसका मतलब है कि इन राज्यों में सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को एक साथ जोड़कर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा. इससे बैंकिंग सेवाएं और भी बेहतर होंगी और ग्राहकों को पहले से और अधिक सुविधा भी मिलेगी. 

8. प्रवाह पोर्टल का करना होगा उपयोग
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने निर्देश दिया है कि 1 मई 2025 से सभी बैंकों, वित्तीय कंपनियों और अन्य विनियमित संस्थाओं को प्राधिकरण, लाइसेंस और अनुमोदन के लिए कोई भी आवेदन जमा करने के लिए प्रवाह पोर्टल का उपयोग करना होगा.