scorecardresearch

Bank Holiday in August: अगस्त में रक्षाबंधन से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक... पड़ रहे कई पर्व-त्योहार... 15 दिन बैंक रहेंगे बंद... यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holiday in August 2025: अगस्त 2025 में बैंक कुल 15 दिनों तक बंद रहेंगे. इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम सर्विस चालू रहेगी. आप बैंक जाने से पहले यहां अगस्त महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

Bank Holiday in August 2025 Bank Holiday in August 2025
हाइलाइट्स
  • RBI हर महीने के शुरू में बैंकों की छु्ट्टियों की लिस्ट करता है जारी

  • बैंक बंद रहने पर भी ऑनलाइन सर्विसेज रहेंगी चालू

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) हर महीने की तरह अगस्त 2025 की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays) जारी कर दी है. अगस्त में कुल 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. अगस्त में कई पर्व-त्योहार जैसे रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक पड़ रहे हैं.  इन त्योहारों पर बैकों में छुट्टियां रहेंगी. इसके अलावा बैंकों की छुट्टियों में रविवार और प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को होने वाला साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं.

आरबीआई  देश के सभी बैंकों की अवकाश सूची राज्य सरकारों के साथ मिलकर तैयार करता है और इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक करता है. इसके अतिरिक्त कुछ राज्य स्तरीय छुट्टियां भी आरबीआई ने घोषित की हैं, जो केवल संबंधित राज्यों में मान्य होंगी. ऐसे में बैंक जाने वालों को सलाह दी जाती है कि वे यदि अगस्त महीने बैंक शाखा में जाकर कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो पहले अवकाश सूची जरूरी देख लें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. यदि बैंक हॉलिडे लिस्ट के अलावा किसी और दिन बैंकों का अवकाश होता है तो आरबीआई इसके लिए अलग से सर्कुलर या नोटिफिकेशन जारी करता है. आप छुट्टियों की लिस्ट आरबीआई की वेबसाइट पर देख सकते हैं. 

अगस्त 2025 में कब-कब बैंक रहेंगे बंद 
3 अगस्त: रविवार होने के कारण वीकली ऑफ रहने के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे. त्रिपुरा में इस दिन केर पूजा की भी छुट्टी होगी.
8 अगस्त: सिक्किम और ओडिशा में तेंडोंग लो रुम फात के कारण बैंक बंद रहेंगे.
9 अगस्त: रक्षा बंधन और सेकेंड सैटर्डे के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
10 अगस्त: रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
13 अगस्त: मणिपुर में देशभक्ति दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे.
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.
16 अगस्त: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण देश के बैंक बंद रहेंगे.
17 अगस्त: रविवार होने के कारण वीकली ऑफ रहने के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
19 अगस्त: महारादा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती पर मणिपुर में सभी बैंक बंद रहेंगे. 
23 अगस्त: चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 
24 अगस्त: रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
25 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव की पुण्यतिथि पर असम में बैंक बंद रहेंगे.
27 अगस्त: गणेश चतुर्थी पर महराष्ट्र, दिल्ली, बेंगलुरु, ओडिशा, तमिलनाडु, गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और गुजरात में बैंक बंद रहेंगे. 
28 अगस्त: नुआखाई के मौके पर ओडिशा और गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
31 अगस्त: रविवार के कारण देश के सभी बैंकों में वीकली ऑफ रहेगा.

सम्बंधित ख़बरें

बैंक बंद रहने के दौरान डिजिटल कामकाज रहेगा चालू
बैंक बंद रहने पर भी डिजिटल कामकाज चालू रहेगा. सभी ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहेंगी. ग्राहक बैंक बंद रहने की स्थिति में नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम सेवा और UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं. नेट बैकिंग की सुविधा 24X7 चालू रहती है. कैश निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. सिर्फ चेक क्लीयरिंग और अन्य भौतिक लेनदेन, जो नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के अंतर्गत आते हैं, वे बैंकों की छुट्टियों में नहीं हो पाएंगे.